कैथल: हरियाणा के कैथल में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. कैथल के कलायत के गांव मटोर के खेतों में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. जिसकी पहचान कर पाना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला गया है. शव को कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोचा गया है और प्राइवेट पार्ट व एक टांग का मांस तक गायब बताया जा रहा है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.
गहनता से की जाएगी मामले की जांच: वहीं, कलायत के डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में शव का एग्जामिनेशन किया है. उन्होंने बताया कि शव खेतों में पड़ा मिला है. ट्रक भी एक्सिडेंटल कंडीशन में मिला है. डीएसपी का कहना है कि साफ तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. यह जांच का विषय है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है. सारे घटनाक्रम के बारे में गहनता से जांच की जाएगी.
30 के आसपास महिला की उम्र: डीएसपी ने कहा कि इस घटना क्रम के बारे में और कारणों के बारे में भी पता लगाया जाएगा. महिला की उम्र का भी सही से पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन शव को देखकर 30 के आस पास उसकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. डीसएपी ने कहा कि जब तक जांच न हो, तब तक कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा. गहनता से जांच की जा रही है. किस तरह से घटना घटी है, ट्रक भी खड़ा है. ट्रक मालिक से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद चीजें क्लीयर होंगी. जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कह पाना सही होगा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार