कैमूर: बिहार के कैमूर में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. जहां एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सैकड़ों की संख्या में रोजेदार शामिल हुए और सभी ने मिलकर एक साथ रोज खोला. वहीं मौके पर शाहाबाद क्षेत्र से भाड़ी संख्या में सर्वदलीय पार्टी के लोग और समाज सेवी भी शामिल हुए.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे रोजेदार: बता दें कि जिला के रामगढ़ के सीता स्वयंवर वाटिका में रामगढ़ के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी परशुराम तिवारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार की पार्टी रखी थी. जहां सैकड़ों की संख्या में रोजेदार एवं सर्वदलीय समाज एवं पार्टी के लोगों ने मिलकर एक साथ रोजा खोला. रोजा खोलने के बाद सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भाईचारे का संदेश दिया.
"इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है, जहां सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एकता दिखाई है. यह कार्यकर्म करने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि सभी समुदाय और समाज के लोगों को एक साथ जोड़कर रख सकूं."-परशुराम तिवारी, पूर्व विधनसभा प्रत्याशी