बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में दिखी भाईचारे की मिसाल, हिंदू समाज ने किया इफ्तार का आयोजन, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे रोजेदार - Ramadan 2024 - RAMADAN 2024

Ramadan in kaimur: कैमूर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए रामगढ़ के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी परशुराम तिवारी ने सभी रोजेदार को इसमें आमंत्रित किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 2:31 PM IST

कैमूर में इफ्तार पार्टी

कैमूर: बिहार के कैमूर में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. जहां एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सैकड़ों की संख्या में रोजेदार शामिल हुए और सभी ने मिलकर एक साथ रोज खोला. वहीं मौके पर शाहाबाद क्षेत्र से भाड़ी संख्या में सर्वदलीय पार्टी के लोग और समाज सेवी भी शामिल हुए.

कैमूर में बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे रोजेदार: बता दें कि जिला के रामगढ़ के सीता स्वयंवर वाटिका में रामगढ़ के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी परशुराम तिवारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार की पार्टी रखी थी. जहां सैकड़ों की संख्या में रोजेदार एवं सर्वदलीय समाज एवं पार्टी के लोगों ने मिलकर एक साथ रोजा खोला. रोजा खोलने के बाद सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भाईचारे का संदेश दिया.

"इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है, जहां सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एकता दिखाई है. यह कार्यकर्म करने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि सभी समुदाय और समाज के लोगों को एक साथ जोड़कर रख सकूं."-परशुराम तिवारी, पूर्व विधनसभा प्रत्याशी

भाईचारे का दिया संदेश

लंबे समय से कर रहे आयोजन: वहीं मौके पर इफ्तार का आयोजन करने वाले रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम तिवारी ने बताया कि वो अपने स्कूल के दिनों से ही हर समुदाय और समाज के लोगों को एक साथ जोड़कर रखने का काम करते आए हैं. यही वजह है कि उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार पार्टी रखी. वहीं रोजेदार ने बताया कि परशुराम तिवारी के द्वारा आज इफ्तार की दी गई. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और एकता की मिसाल पेश की.

सैकड़ों लोगों ने किया इफ्तार

"मैं परशुराम तिवारी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने यह एकता का संदेश देकर हर एक को सम्मान दिया है. सभी समुदाय के लोगों में एकता बनी रहे. ऊपर वाले से कामना करता हूं कि हमारे देश में अमन-शांति बरकरार रहे." - जन्नत हुसैन, रोजेदार

पढ़ें-माहे रमजान पर पटना के छोटे बच्चों ने भी रखा रोजा, मुल्क की सलामती की मांगी दुआ - Ramadan In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details