सिवान: बिहार जिले के सिवान में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार की रात अपराधियों ने एक व्यक्ति को पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर 1.35 लाख रुपए लूट लिये. विरोध करने पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की देर रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले श्रीराम यादव मोटरसाइकिल से किसी को 1लाख 35 रुपया रुपये देने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उनका लड़का बाहर रहता है उसी ने यह पैसा अपने रिश्तेदार को देने के लिए भेजा था. सराय थाना क्षेत्र के ही बड़का गांव पहुंचे थे कि पिस्टल एवं चाकू का भय दिखाकर उनसे पैसे लूटने लगे.
चाकू से हमलाः श्रीराम यादव ने कहा कि उसने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित श्री राम यादव को राहगीरों ने इलाज हेतु सिवान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
"बड़का गांव में श्रीराम यादव नामक व्यक्ति से 1 लाख 35 हजार रुपये लूट की घटना की सूचना मिली है. लूट के दौरान मारपीट भी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा."- धर्मेंद्र कुमार, सराय ओपी थाना प्रभारी