बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD जब शहाबुद्दीन का नहीं हुआ तो दूसरों का क्या होगा?', पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर छलका हिना शहाब का दर्द - Hina Shahab Attacks On RJD - HINA SHAHAB ATTACKS ON RJD

Hina Shahab Attacks On RJD: सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग उनके पति मो. शहाबुद्दीन को अपना नेता बताते हैं और पोस्टर पर उनकी तस्वीर लगाते हैं, लेकिन आज उनकी पुण्यतिथि को सभी लोग भूल गए. न तो पटना से कोई सिवान आया और न ही प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 1:18 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:55 PM IST

मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब

सिवान:'राजद जब शहाबुद्दीन साहब का नहीं हुआ, तो और लोगों का क्या होगा ?' ये बातें सिवान सीट से लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब ने अपने पति पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि राजद कहता है कि मो. शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे, लेकिन कोई भी श्रद्धांजलि देने पटना से नहीं आया. यही नहीं पार्टी कार्यालय में भी उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है.

सिवान प्रत्याशी हिना शहाब

राजद पर हिना शहाब का बड़ा बयान: शहाबुद्दीन की पत्नी से जब पूछा गया कि अभी भी राजद के पोस्टर में शहाबुद्दीन की फोटो नजर आती है, तो उन्होंने कहा कि सिर्फ फोटो नजर आती है, श्रद्धांजलि नहीं देते. उन लोगों ने शहाबुद्दीन परिवार को जिस तरह इग्नोर किया है, अब इसका असर चुनाव पर कितना होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा.

सिवान प्रत्याशी हिना शहाब

"आज 1 मई है और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि भी. मैं चाहती हूं कि जीत कर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के सोच और विकास में और कड़ी जोड़ दूं. मैं नहीं चाहती थी कि मेरे वजह से मेरे लोग तीन घंटे बाहर धूप में खड़े हो, इसलिए मैंने चुपचाप नामांकन किया है."-हिना शहाब, मो. शहाबुद्दीन की पत्नी

हिना शहाब ने की गजराज की पूजा

हिना शहाब ने की गजराज की पूजा:बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर हिना शहाब तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठानी. इस बार उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ बिना किसी को बताए नामांकन के लिए निकल गईं, जिस वजह से उनके नामांकन में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई. हालांकि नामांकन से पहले हिना शहाब ने गजराज की पूजा की.

हिना शहाब ने की गजराज की पूजा

सिवान के चुनावी मैदान में त्रिकोणीय मुकाबला: आपको बता दें कि हिंना शहाब का चुनाव में सभी अब प्रत्याशियों से पलड़ा भारी होता जा रहा है. कहा जा रहा है कि पूरा स्वर्ण समाज और बाकी तबके के लोग हिना शहाब के साथ हैं. सिवान में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है. यहां इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तो वहीं एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि यहां जनता का रुख किस ओर रहता है.

ये भी पढ़ेंःSiwan News: हिना शहाब लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सिवान के लोगों को बताया परिवार

Last Updated : May 2, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details