हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला-मनाली से ज्यादा इन निचले इलाकों में पड़ रही ठंड, पारा शून्य से भी नीचे लुढ़का - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

मैदानी इलाकों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड
मैदानी इलाकों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 1:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. रविवार को हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद से रोजाना धूप देखने को मिल रही है. इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं. मानसून की विदाई के बाद भी नाममात्र की बारिश हुई है.

वहीं, हिमाचल के पहाड़ी इलाकों के साथ साथ कई मैदानी क्षेत्रों का पारा भी शून्य से नीचे चला गया है. सुबह शाम पड़ रही ठंड के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन दिन के समय धूप निकलने के कारण ठंड से निजात मिल रही है. बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज किया गया है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बिलासपुर के बरठीं में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यहां का तापमान शिमला से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर्वतीय क्षेत्रों से ज्यादा ठंड पड़ रही है.

हिमाचल के विभिन्न शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
शिमला 9.0
सुंदरनगर -0.2
भुंतर -1.7
कल्पा -1.0
धर्मशाला 4.4
ऊना -1.0
सोलन 0.4
मनाली 0.9
मंडी 1.0
बिलासपुर 1.1
हमीरपुर -0.2
चंबा 1.4
कुकुमसेरी -8.2
नारकंडा 2.3
भरमौर 3.6
रिकांगपिओ 1.2
सेऊबाग -1.5
बरठीं -1.2
समधो -5.7
ताबो -11.5
बजौरा -1.7

ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. अगले सात दिनों तक प्रदेश में किसी भी तरह की बर्फबारी और बारिश की संभावना नहीं है. 19 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी सामान्य बना रहा. अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

मानसून सीजन में हुई बारिश के आंकड़े (सोर्स: IMD SHIMLA)

इस साल कम बरसे बादल

बारिश-बर्फबारी न होने से किसानों बागवानों की चिंता बढ़ गई है. इस बार लंबे ड्राइ स्पेल देखने को मिले हैं. बीते मानसून में भी प्रदेश में एक जून से 30 सितंबर के बीच 600.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. जून में सामान्य से 54 फीसदी कम, जुलाई में 29% और अगस्त में 5% कम बारिश हुई है. सितंबर में सामान्य में 4 फीसदी अधिक बारिश हुई. मानसून में इस बार शिमला में 14 प्रतिशत और बिलासपुर में 2 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. वहीं, एक अक्टूबर से 14 दिसंबर तक प्रदेश में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति के सरचू में खुलेगी नई पुलिस चौकी, लेह सीमा विवाद से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details