शिमला:हिमाचल परिवहन की ओर से वीआईपी नंबरों की नीलामी अब रंग लाने लगी है. लोगों ने उसमें अपनी रुचि दिखानी शुरू कर दी है और महंगे दामों पर वीआईपी नंबर खरीदने लगे हैं. बीते दिनों परिवहन विभाग की ओर से चार वीआईपी नंबरों के लिए की गई ऑनलाइन नीलामी में सुजानपुर के प्रदीप सिंह ने 16 लाख रुपये में एचपी 84 0001 नंबर खरीदा है. वहीं, करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख रुपये में एचपी 30 0001 नंबर लिया है.
धर्मशाला के नेकराम ने साढ़े 8 लाख और कुमारसैन के नितिन गोयल ने भी साढ़े 8 लाख रुपये की बोली लगाकर वीआईपी नंबर खरीदा है. परिवहन विभाग को इससे 45 लाख 50 हजार रुपये की कमाई हुई है. आरएलए सुजानपुर, कुमारसैन, धर्मशाला और करसोग में यह सीरिज खोली गई है. परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों का नीलामी का फैसला लिया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति वीआईपी नंबर बोली लगाकर खरीद सकता है. विभाग ने इसके लिए नियम भी बनाए हैं कि कोई यदि धोखाधड़ी करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.