हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग ने घोषित किया पशु चिकित्सा अधिकारी का रिजल्ट, इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन - Veterinary Officer result declared

Veterinary Officer result declare: पशु चिकित्सा अधिकारी के 56 पदों के लिए प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मौखिक परीक्षा ली थी. इसमें से 46 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

Himachal Public Service Commission
हिमाचल लोक सेवा आयोग (ETV file photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 11:09 PM IST

शिमला: प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए मौखिक परीक्षा ली थी. इस परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया गया है. यह मौखिक परीक्षा 10 जून से 15 जून तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 46 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

पास अभ्यर्थियों की लिस्ट (ETV Bharat)

मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं. पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हालांकि 117 उम्मीदवार बुलाए गए थे. 56 पदों के लिए हुए इस टेस्ट के आधार पर 46 पद ही भरे जा सके और विभिन्न वर्गों में 10 पद खाली रहे.

चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम:

चयनित उम्मीदवारों में अनघा एस. लोहित, ऋषभ मैहता, अंकिता शर्मा, रिधम, मृदुला शर्मा, ग्युरमेट, प्रांजल शर्मा, श्रेया कटोच, पारुल राणा, रिजु कौशल, अनमोल बिष्ट, निरमय शर्मा, अपूर्व सिंह, आरूषी कंवर, रविश शिवानी पाल, पुरुरवा शर्मा, आंचल प्राशर, एश्वर्य, राहुल नेगी, कशिश कुमार, जितेंद्र कुमार, अक्षिता, रिभा, आयुष शर्मा, दीक्षा शर्मा, रजत, विजेंद्र नेगी, प्रियंका शर्मा, अंजलि, साहिल चौधरी, चंदन, निकिता चौधरी, अलिशा, हरीश कुमार, अंकिता, विनायक जसवाल, गौरव, दीक्षा धीमान, स्वाति, मुकुल, गुलशन भारद्वाज, शुभम कौंडल, नैनिका, सुरभि सलारिया व अक्षय कुमार शामिल हैं. इसके अलावा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर एक उम्मीदवार का चयन किया गया. आशीष कुमार का इस पद पर चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पुलिस भर्ती में भी बढ़ाई आयु सीमा

ये भी पढ़ें: नियमों को ताक पर रखकर अलॉट की थी दुकानें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर तलब किए विभागों के मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details