हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता बैठक में पहुंचीं कंगना, महेश्वर सिंह, अजय राणा और रामलाल मारकंडा ने किया किनारा - HIMACHAL NEWS UPDATE - HIMACHAL NEWS UPDATE

अल्केमिस्ट ग्रुप फर्जीवाड़ा मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
बीजेपी कार्यकर्ता बैठक में पहुंचीं कंगना रनौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 9:28 PM IST

13:19 April 01

बीजेपी कार्यकर्ता बैठक में पहुंचीं कंगना रनौत, कई नेताओं ने किया किनारा

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मंडी जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान कंगना रनौत का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, कंगना के साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान कंगना ने भाजपा नेताओं के साथ भीमाकाली माता के दर्शन किए. बता दें कि भीमाकाली मंदिर परिसर में संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है. लेकिन बैठक में महेश्वर सिंह, अजय राणा और रामलाल मारकंडा नहीं पहुंचे हैं. इससे कहीं न कहीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की बातें सामने आ रही हैं.

12:04 April 01

बिलासपुर में बस एक्सीडेंट, एक महिला की मौत

बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में एक बस अनियंत्रित होकर एक महिला श्रद्धालु से जा टकराई. इसके बाद बस पहाड़ी से जा टकराई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक गाड़ी भी बस की चपेट में आ गई. मृतक महिला यूपी के अलीगढ़ से शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी की दर्शन के लिए आई थी. जानकारी के अनुसार आज श्री नैना देवी में उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में बसें माता जी के दरबार में पहुंची थी. इस दौरान बस अड्डा पर बसों की भरमार थी, तभी एक बस अनियंत्रित होकर पहले तो महिला से टकराई और इसके बाद एक गाड़ी से टकराती हुई बस पहाड़ी से जा टकराई. हादसे में महिला की मौत हो गई.

11:35 April 01

हिमाचल में ED की बड़ी कार्रवाई

शिमला:हिमाचल में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. अल्केमिस्ट ग्रुप फर्जीवाड़ा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने हिमाचल, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कंपनी की 29 करोड़ की चल और अचल संपत्ति अटैच की है. इनमें हरियाणा के पंचकूला में 18 फ्लैट, हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण और सिरमौर में कुल 328 बीघा जमीन भी शामिल है. इस कंपनी के मालिक टीएमसी के पूर्व सांसद केडी सिंह हैं. कंपनी ने हिमाचल, हरियाणा के अलावा मध्य प्रदेश में भी प्रॉपर्टी खरीदी थी. ईडी काफी समय से इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले हिमाचल में छात्रवृत्ति घोटाले में छापेमारी की थी.

हिमाचल में वर्ष 2013 से 2019 के बीच हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में एक साथ रेड की थी. ईडी के पास यह मामला 2019 में आया था. जब सीबीआई जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का शक हुआ था. इससे पहले सीबीआई इस मामले में अपने स्तर पर छापेमारी कर चुकी है. उसके बाद करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू की है. एक बार फिर अब अल्केमिस्ट ग्रुप के फर्जीवाड़े मामले में ईडी ने छापेमारी की है.

Last Updated : Apr 1, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details