मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. बगस्याड कांढा के पास मंगलवार देर रात एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया. इस हादसे में टिप्पर ड्राइवर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों सौंप दिया. मृतक ड्राइवर की पहचान चैन सिंह के रूप में हुई है. जो सुंदरनगर का रहने वाला था. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".
मंडी जिले के सराज में खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर की मौत - Himachal News Update Live
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 11:51 AM IST
हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने खत्म कर दी है. आज से अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई है. वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा से मिले आश्वासन के बाद संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने अपना विरोध खत्म कर दिया है. जिसकी वजह से प्रदेश में आज से ऑनलाइन सर्टिफिकेट सेवाएं आज से शुरू हो गई है.
LIVE FEED
मंडी में खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर की मौके पर मौत
घुमारवीं में नेपाली मूल के व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
घुमारवीं:हिमाचल प्रदेश में पुलिस थाना घुमारवीं क्षेत्र के गांव नसवाल में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश थापा नेपाल का मूल निवासी था, जो घुमारवीं के नसवाल में किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था. सोमवार रात उसकी पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश थापा पिछले तीन-चार सालों से नसवाल में किराए के कमरे में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. सोमवार रात घर में पति-पत्नी अकेले थे. पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि रात करीब 8 बजे दोनों ने इकट्ठे खाना खाया. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई, जिसके बाद मुकेश थापा उठकर बाहर चला गया. इसके बाद वह भी सोने चली गई. लेकिन रात करीब 12 बजे जब उसने उठकर देखा तो मुकेश थापा वापस नहीं आया था. जिसके बाद वह उसे ढूंढने बाहर निकली तो साथ लगते बाथरूम में जब उसने झांक कर देखा तो पाया कि मुकेश थापा ने आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद उसने पड़ोस में अपने रिश्तेदारों को बुलाया और घटना की जानकारी पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश थापा को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक की पत्नी और भाई ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम होने के शव घरवालों के हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.