हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित हुआ. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल को देखते हुए सरकार ने ये बिल पेश किया था. संशोधित बिल के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर सकेगा. इसमें धर्मार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं को भूमि हस्तांतरण के लिए एक बार छूट देने का प्रावधान किया गया है. छूट का लाभ लेने के बाद धर्मार्थ कार्य न करने वाली संस्थाओं की जमीन सरकार को वापस होगी. एकमुश्त छूट सिर्फ 30 एकड़ तक ही मिलेगी.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधेयक पारित हुआ तो मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों का आभार जताया लेकिन बीजेपी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायक दल का आभार जताया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान भाजपा विधायक मूकदर्शक बने रहे और मौखिक तौर पर संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं किया. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे विपक्ष की दोमुंही बातें जगजाहिर हो गई हैं. भाजपा ने विधेयक का मौखिक समर्थन न कर इसका विरोध ही किया है, जो निंदनीय है. डेरा सत्संग ब्यास प्रदेश सहित पूरे देश में जनता की निस्वार्थ सेवा करता है, यह सराहनीय है."