भरमौर: जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में शनिवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. इसके चलते समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आया गया है. शनिवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में दो फीट के करीब जबकि तहसील मुख्यालय होली में तकरीबन छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं क्षेत्र के ऊंचाई पर बसे गांवों में ढाई फीट के आसपास ताजा हिमपात हुआ है.
कुल मिलाकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों का बर्फबारी का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया. इलाके के किसान और बागवान इस बर्फबारी को फसलों के लिहाज से संजीवनी से कम नहीं मान रहे. लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते सारा इलाका शुष्क ठंड की चपेट में आ गया था. सेब के बगीचों और खेतों में भी सूखे का असर साफ तौर पर दिखने लगा था.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 27 और 28 दिसंबर को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. नतीजतन शुक्रवार को ही समूचे क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. शुक्रवार रातभर बारिश होने के बाद शनिवार सुबह से ही उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बर्फबारी शुरू हो गई और दोपहर तक बर्फबारी ने पूरी रफ्तार पकड़ ली. लिहाजा देखते ही देखते समूचे इलाके में जोरदार हिमपात शुरू हो गया. ताजा हिमपात के बाद समूचा जनजातीय क्षेत्र भरमौर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया.
उपमंडल मुख्यालय में बिजली गुल
सीजन के पहले हिमपात के बीच उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई है. विद्युत उपमंडल भरमौर के तहत करीब 30 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं. लिहाजा बर्फबारी के बीच ही बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.
![शीतलहर की चपेट में भरमौर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/hp-chb-01-snowfall-10053_28122024194204_2812f_1735395124_925.jpg)
भरमौर बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता पंकज कपूर ने बताया "भारी हिमपात के कारण 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया है. इसके कारण उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बिजली की आपूर्ति बंद पड़ गई. भारी बर्फबारी के कारण कुगती लाइन को भी नुकसान पहुंचा है."
बर्फबारी से सड़कें हुईं बंद
क्षेत्र में सीजन के पहले हिमपात के बीच उपमंडल मुख्यालय भरमौर और होली घाटी के लिए बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. मौसम के कड़े रुख को देखते ही भरमौर और होली की ओर आने वाली बस खड़ामुख में ही रूक गई जबकि खड़ामुख-होली रोड पर सुहागा घार में पत्थर गिर रहे हैं. नतीजतन यहां पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रिस्की बनी हुई है.
बहरहाल उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बर्फबारी के बीच विभागीय मशीन बर्फ हटाने का काम कर रही है. जाहिर है कि रविवार को अगर मौसम खुल भी जाता है, तो सड़क पर फिसलन होगी. ताजा बर्फबारी होने के चलते भरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई है. इसके चलते लोगों को भी यहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. बहरहाल अब मौसम साफ होने के बाद ही सड़कों की बहाली का काम शुरू हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी में फंसे सैकड़ों सैलानी, सड़क बहाल होने के बाद भेजा जाएगा मनाली