ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र Live: राष्ट्रीय ई विधान का शुभारंभ, घर में बैठे भी देख सकेंगे सदन की कार्यवाही - HIMACHAL ASSEMBLY WINTER SESSION

Himachal Winter Session 2024
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 21 minutes ago

धर्मशाला: आज से धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. ये सत्र चार दिनों तक 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. जिसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने विंटर सेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा सचिवालय को कुल 316 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जिनमें विधानसभा सदस्यों द्वारा 248 तारांकित और 68 अतारांकित प्रश्न सदन में उठाए जाएंगे.

LIVE FEED

11:26 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधानसभा में राष्ट्रीय ई विधान व्यवस्था का शुभारंभ, नेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. सदन की पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से सहयोग करने और सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने की अपील की है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा में राष्ट्रीय ई विधान व्यवस्था का शुभारंभ किया गया. ई विधानसभा को राष्ट्रीय ई विधान (नेवा) में परिवर्तित किया गया. नेवा शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना. नेवा के जरिए हर व्यक्ति अपने घर में बैठकर तपोवन में हो रही सदन की कार्यवाही देख सकेगा. अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही NeVA एप में देखी जा सकती है जिसकी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में आधिकारिक घोषणा की.

11:10 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही शुरू

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे सदन में उठाए जाएं, सार्थक चर्चा करें और सदन की कार्यवाही में सभी अपना सहयोग दें.

10:52 AM, 18 Dec 2024 (IST)

तपोवन स्थित विधानसभा पहुंचे CM, डिप्टी सीएम, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा पहुंच गए है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी विधानसभा पहुंच गए हैं. वहीं, मंत्रियों और विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी है.

Himachal Winter Session 2024
विधानसभा स्पीकर के साथ सीएम सुक्खू और उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

9:18 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा को विक्रमादित्य सिंह की दो टूक

सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई. लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी विधायकों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी है. सकारात्मक तरीके से शीतकालीन सत्र को किस तरह से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चलाना है, इस पर बात की गई है. सरकार की ओर से जो विकास के अच्छे कार्य किए गए हैं, उससे सत्र अच्छा जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक बात साफ है कि हम बैक फुट पर नहीं खेलने वाले, फ्रंट फुट पर खेलेंगे और चौके और छक्के मारेंगे. इसलिए अगर भाजपा यह सोच रही है कि भाजपा अपनी नकारात्मक सोच विधानसभा के भीतर चलाएगी और हमें बैकफुट पर करेगी तो मैं बताना चाहता हूं कि उनके एक-एक के लिए हम अकेले की काफी हैं, सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. हिमाचल के मुद्दों को उठाया जाएगा, साथ ही केंद्र द्वारा हिमाचल से किए जा रहे भेदभाव को भी रखा जाएगा. हिमाचल के विकासात्मक कार्यों को आगे ले जाने दायित्व जो सबका है, हम उसे पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुख की सरकार के कार्यकाल में पूरे हिमाचल में क्यों गूंज रहा 'ठूंजा साल', गेस्ट टीचर वाली पॉलिसी पर डिप्टी सीएम क्यों हो रहे ट्रोल?
विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री (ETV Bharat)

धर्मशाला: आज से धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. ये सत्र चार दिनों तक 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. जिसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने विंटर सेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा सचिवालय को कुल 316 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जिनमें विधानसभा सदस्यों द्वारा 248 तारांकित और 68 अतारांकित प्रश्न सदन में उठाए जाएंगे.

LIVE FEED

11:26 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधानसभा में राष्ट्रीय ई विधान व्यवस्था का शुभारंभ, नेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. सदन की पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से सहयोग करने और सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने की अपील की है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा में राष्ट्रीय ई विधान व्यवस्था का शुभारंभ किया गया. ई विधानसभा को राष्ट्रीय ई विधान (नेवा) में परिवर्तित किया गया. नेवा शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना. नेवा के जरिए हर व्यक्ति अपने घर में बैठकर तपोवन में हो रही सदन की कार्यवाही देख सकेगा. अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही NeVA एप में देखी जा सकती है जिसकी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में आधिकारिक घोषणा की.

11:10 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही शुरू

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे सदन में उठाए जाएं, सार्थक चर्चा करें और सदन की कार्यवाही में सभी अपना सहयोग दें.

10:52 AM, 18 Dec 2024 (IST)

तपोवन स्थित विधानसभा पहुंचे CM, डिप्टी सीएम, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा पहुंच गए है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी विधानसभा पहुंच गए हैं. वहीं, मंत्रियों और विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी है.

Himachal Winter Session 2024
विधानसभा स्पीकर के साथ सीएम सुक्खू और उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

9:18 AM, 18 Dec 2024 (IST)

विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा को विक्रमादित्य सिंह की दो टूक

सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई. लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी विधायकों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी है. सकारात्मक तरीके से शीतकालीन सत्र को किस तरह से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चलाना है, इस पर बात की गई है. सरकार की ओर से जो विकास के अच्छे कार्य किए गए हैं, उससे सत्र अच्छा जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक बात साफ है कि हम बैक फुट पर नहीं खेलने वाले, फ्रंट फुट पर खेलेंगे और चौके और छक्के मारेंगे. इसलिए अगर भाजपा यह सोच रही है कि भाजपा अपनी नकारात्मक सोच विधानसभा के भीतर चलाएगी और हमें बैकफुट पर करेगी तो मैं बताना चाहता हूं कि उनके एक-एक के लिए हम अकेले की काफी हैं, सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. हिमाचल के मुद्दों को उठाया जाएगा, साथ ही केंद्र द्वारा हिमाचल से किए जा रहे भेदभाव को भी रखा जाएगा. हिमाचल के विकासात्मक कार्यों को आगे ले जाने दायित्व जो सबका है, हम उसे पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुख की सरकार के कार्यकाल में पूरे हिमाचल में क्यों गूंज रहा 'ठूंजा साल', गेस्ट टीचर वाली पॉलिसी पर डिप्टी सीएम क्यों हो रहे ट्रोल?
विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री (ETV Bharat)
Last Updated : 21 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.