आज हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. ऐसे में सदन की शुरुआत हंगामेदार हुई है. हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को बंद करने के सवाल के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से नारेबाजी करते हुए वॉकआउट किया है. मुख्यमंत्री द्वारा सदन में पेश किए आंकड़ों पर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बंद किए संस्थानों को जरूरत के अनुसार शुरू करने की बात कही . इस पर विपक्ष का कहना है की नीड बेस का क्या क्राइटेरिया है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक मकसद के साथ भाजपा सरकार द्वारा खोले गए सभी संस्थान बंद कर दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंद किए हैं. जिसमें आंकड़ा दिया गया कि इन स्कूलों में बच्चों की संख्या ना के बराबर थी, जो कि झूठ है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर सदन में झूठ बोलने और बदले की भावना से संस्थान बंद करने के आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि इन स्कूलों को बंद कर के बच्चों को पढ़ाई से महरूम किया गया है.