शिमला:हिमाचल में शिक्षा विभाग ने बैच वाइज नौकरी मिलने का ये हाल कि उम्र बीतने पर सरकारी शिक्षक बनने का नंबर आ रहा है. ऐसा ही मामला हाल ही में शिक्षा विभाग में सामने आया है, जहां बीएड करने के 24 साल बाद सरकारी क्षेत्र में बैचवाइज आधार पर 56 लोगों सरकारी नौकरी करने का मौका मिला था, लेकिन इन लोगों ने 50 साल से अधिक की आयु में मिले नौकरी के अवसर को ठुकरा दिया है.
बताया जा रहा है कि बैच वाइज जिन 56 चयनित टीजीटी बनने का अवसर प्राप्त हुआ था, इसकी उम्र 52 से 56 साल के बीच हो गई है. ऐसे में रिटायरमेंट की आयु को नजदीक देखते हुए इन लोगों ने नौकरी करने से मना कर दिया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इन पदों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट में से अभ्यर्थियों की अगली सूची जारी कर दी है.
दो साल के अनुबंध के बाद होने थे नियमित:बैच वाइज जिन चयनित शिक्षकों को पहले दो साल तक अनुबंध पर अपनी सेवाएं देनी थी. इसके बाद नियमानुसार इन शिक्षकों को नियमित किया जाना था. ऐसे में जब तक इन शिक्षकों के रेगुलर होने का नंबर आता, उस समय तक ये चयनित शिक्षक रिटायरमेंट की उम्र के करीब होते. ऐसे में सरकारी नौकरी को घाटे का सौदा समझते हुए चयनित शिक्षकों ने नौकरी करने से साफ इनकार कर दिया.
वहीं, चयनित शिक्षकों में से कई सरकारी या निजी क्षेत्रों में बीते कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अब इन चयनित शिक्षकों में रिटायरमेंट की उम्र के नजदीक सरकारी स्कूल में छात्रों को पढ़ाना ठीक नहीं समझा है. जिसके बाद अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अब वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थियों की सूची जारी की है.