हमीरपुर:देश को अगर कमजोर करना है तो लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे सकते हैं. लेकिन अगर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना है तो मोदी को वोट दें. भाजपा सरकार को फिर से तीसरी बार सत्ता में लाएं. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां तक कह रहे हैं कि देश को परमाणु हथियार खत्म कर देनी चाहिए. ऐसा लगता है कि वह देश को पूरी तरह से कमजोर करने पर तुले हुए हैं.
सुजानपुर के कला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र राणा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमित शर्मा, प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में सेवा के हथियारों की खरीद हो या फिर आधुनिक उपकरण खरीदने की, हर जगह करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए. यह सब कुछ देश की जनता के सामने है.
वर्तमान मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से देश को मजबूत करने का कार्य किया. मोदी सरकार ने आधुनिक हथियारों की खरीद का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. 12 करोड़ शौचालय बनवाए, 13 करोड़ घरों में नल लगाए, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, वहीं 80 करोड़ लोगों को आज मुफ्त राशन की सुविधा भी मोदी सरकार दे रही है.