हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इन 61 मामलों को मिली निर्वाचन आयोग से स्वीकृति - Election Commission of India

हिमाचल में विकास कार्यों सहित कर्मचारियों की पदोन्नति और नियुक्तियां प्रभावित न हो, इसके लिए भारत चुनाव आयोग ने 61 मामलों को अपनी स्वीकृति दी है. प्रदेश सरकार ने आचार संहिता के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 77 मामले चुनाव आयोग को स्वीकृति के लिए भेजे थे.

ELECTION COMMISSION OF INDIA
भारत चुनाव आयोग (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:45 AM IST

Updated : May 22, 2024, 7:00 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान विकास कार्यों समेत कर्मचारियों की पदोन्नति और नियुक्तियां प्रभावित न हो, इसके लिए भारत चुनाव आयोग ने 61 मामलों को अपनी स्वीकृति दी है. प्रदेश सरकार ने आचार संहिता के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 77 मामले चुनाव आयोग को स्वीकृति के लिए भेजे थे. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि 7 मामलों में से कुछ को लंबित और अन्य को स्पष्टीकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है. प्रवक्ता ने बताया कि प्राप्त हुए प्रस्तावों को समयबद्धता एवं अनिवार्यता के आधार पर आयोग को प्रेषित किया जाता है. इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि इससे किसी भी पार्टी विशेष को किसी भी प्रकार का राजनीतिक लाभ न मिले.

इन विभागों से जुड़े मामलों को मिली स्वीकृति

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), सचिवालय प्रशासन विभाग (एसएडी), खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, गृह विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पीडब्ल्यूडी व कार्मिक विभाग में विभिन्न पदों के लिए पदोन्नति/नियुक्ति की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व जैसे विभागों में स्थानांतरण और ज्वाइनिंग अनुरोधों को भी अनुमति दी है. इसके अलावा, राज्य में शराब ठेकों के आवंटन के लिए राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग को अनुमति प्रदान की गई.

प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने शिमला नगर निगम के तहत आने वाले विभिन्न रास्तों को पक्का करने एवं उनके सुधार कार्यों को भी अनुमति दी है. इसके अलावा, आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों के लिए खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्वीकृति प्रदान की है. आयोग ने खाद्यान्न व अन्य सामग्री को भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति के थोक गोदामों और इन थोक गोदामों से प्रदेश में स्थित उचित मूल्य की दुकानों तक परिवहन व्यवस्था संबंधी टेंडर प्रक्रिया के मामले को भी स्वीकृति प्रदान की है.

इसकी भी मिली अनुमति

चुनाव आयोग ने आचार संहिता के दौरान कृषि विभाग को एग्री-कैनन (पौध संरक्षण उपकरण), सूक्ष्म पोषक तत्वों और बीजों की खरीद, उच्च न्यायालय के लिए स्टेशनरी वस्तुओं, नगर नियोजन विभाग (यूडी) में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीनों, परिवहन विभाग में टायर, ट्यूब और फ्लैप, शिक्षा विभाग को ड्यूल डेस्क की खरीद तथा जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन में ईएनए आदि मामलों को अनुमति दी है.

प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने न्यायिक अधिकारियों के भत्ते, मौजूदा लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आउटसोर्स आधार पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति, 25 आपदा प्रबंधन पेशेवरों की परामर्श सेवाएं, स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 की अधिसूचना से पूर्व आवंटित परियोजनाओं के लिए सप्लीमेंट्री इम्प्लीमेंटेशन एग्रीमेंट, स्वच्छ भारत मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के तहत राशि जारी करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण प्रमाण पत्रों के संचालन/नवीनीकरण के मामले को भी अनुमति दी गई. आयोग ने सोलंग विशेष क्षेत्र में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन दिखाने के लिए मानचित्रों को नामित करने के लिए अधिसूचना की भी अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की इस अवधि के दौरान चुनाव आयोग की और से पैरोल की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें:DPE टीचर्स के लिए R&P रूल्स बने, अब लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन का मिला पदनाम

ये भी पढ़ें: पर्सनल अटैक तक आ पहुंची मंडी की लड़ाई, कंगना को बीफ वाले मुद्दे पर घेर रहे विक्रमादित्य, देव समाज की दी जा रही दुहाई

ये भी पढ़ें: "आज वीरभद्र सिंह होते तो विक्रमादित्य को थप्पड़ मारते, अभद्रता के लिए माफी मांगने को कहते"

Last Updated : May 22, 2024, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details