हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 दिसंबर से नदारद शिक्षक को विभाग ने भेजा नोटिस, स्कूल रजिस्टर में भी नहीं है रिकॉर्ड - SOLAN SCHOOL TEACHER ABSENT

सोलन जिले के एक स्कूल में शिक्षक बीते 7 दिसंबर से नदारद है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी किया है.

स्कूल से नदारद शिक्षक को विभाग ने भेजा नोटिस
स्कूल से नदारद शिक्षक को विभाग ने भेजा नोटिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 7:44 PM IST

कसौली: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास कर रही है. लेकिन कई अध्यापक गुणात्मक शिक्षा देने में लापरवाही बरत रहे है. ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य कैसे सुधरेगा. कुछ ऐसा ही हाल सोलन जिला के ग्रामीण क्षेत्र कोल में सरकारी स्कूल का है. जहां 7 दिसंबर से जेबीटी अध्यापक बिना बताए नदारद है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षक को नोटिस भेजा है.

पिछले 17 दिन से लापता इस अध्यापक के अटेंडेंस रजिस्टर में भी कोई हाजिरी नहीं है और न ही कोई लीव का जिक्र मौजूद है. स्कूल में जब प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मिड डे मील नोडल अधिकारी राज कुमार पराशर औचक निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला. साथ ही मिड डे मील के बारे में जानकारी ली.

रिकॉर्ड खंगालने पर पहले तो यह पता चला कि स्कूल में एक अध्यापक मौजूद नहीं था. इसके बारे में जब जानकारी लेने के लिए अटेंडेंस रजिस्टर मंगवाया तो इसमें 7 दिसंबर से संबंधित अध्यापक की कोई हाजिरी नहीं थी. ऐसे में अधिकारी ने अध्यापक के लिए खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

मैथ में कमजोर और हिंदी भी नहीं पढ़ पाए छात्र

दूसरी ओर जब नोडल अधिकारी ने बच्चों से बातचीत की तो काफी कमियां देखने को मिली. हिंदी में बच्चे कई अक्षर न लिख पाए और न तो पढ़ पाए. जबकि गणित के दिए सवालों के भी उत्तर देने में असमर्थ रहे. इसके अलावा एमडीएम में भी कई खामियां देखी गई. निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को स्कूल में खाना भी नहीं परोसा गया. मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी मेन्यू के अनुसार काला चना बनना था, जबकि बच्चों को मलका दाल खाने में परोसी जा रही थी.

शिक्षा विभाग ने शुरू की कार्रवाई

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के एमडीएम नोडल अधिकारी राज कुमार पराशर ने कहा, "निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां पाई गई. इस पर जांच की जा रही है. स्कूल में शिक्षक के नदारद रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी. बच्चों की शिक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा".

ये भी पढ़ें:क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी तैयार, बर्फबारी के बाद शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details