शिमला: हिमाचल में अब कांग्रेस की नजर तीन विधानसभा में होने वाले उप चुनाव पर है. इसके लिए कांग्रेस तीन मंत्रियों को जीत की जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें कांगड़ा जिला के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री चंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से जिला सोलन के तहत नालागढ़ विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और हमीरपुर गृह जिला के अंतर्गत हमीरपुर विधानसभा सीट पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच जल्द ही बैठक होगी, जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को चयन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
धनबल और जनबल फिर बनेगा मुद्दा
प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने को लेकर भाजपा और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर कांग्रेस के निशाने पर होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को धनबल के प्रलोभन से विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर घेर सकते हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने धनबल और जनबल को हथियार बनाया था, जिसके दम पर कांग्रेस उपचुनाव में छह में चार सीटें जीतने में सफल हुई थी.