शिमला:हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होने वाले 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर अब शुरू होने वाला है. जिसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी. जिसके बाद अब लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी अपनी सुविधा के मुताबिक 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर रहे पाएंगे. वहीं, 15 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी और 17 मई तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. हिमाचल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा. जिसके बाद देशभर में एक साथ 4 जून को मतगणना होगी.
हिमाचल में 56 लाख से अधिक मतदाता:निर्वाचन विभाग की ओर से जारी 15 मार्च 2024 के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में मतदाताओं की संख्या 56,38,422 हैं. इसमें सबसे अधिक पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,79,200 है. जो कुल मतदाताओं की संख्या का 51.06 फीसदी है. इसी तरह से महिला मतदाताओं की संख्या 27,59,187 है. जो कुल मतदाताओं का 48.94 फीसदी है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में थर्ड जेंडर की संख्या 35 है.
हिमाचल में कुल 7,990 मतदान केंद्र:हिमाचल में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7,790 हो गई है. इसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 425 है. यहां पर मतदान के दिन सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे प्रदेश में वोटरों की संख्या के बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 7,385 थी. वहीं, उस दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 991 थी, जो आगामी लोकसभा चुनाव में घटकर अब 425 रह गए हैं.
हर मतदान केंद्र में औसतन 723 मतदाता:हिमाचल में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या वाला मतदान केंद्र 89-मनोला है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1410 है. जो डलहौजी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसी तरह से सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला मतदान केंद्र 6-का है. इस मतदान केंद्र में कुल मतदाताओं की संख्या 16 हैं. ये मतदान केंद्र जनजातीय क्षेत्र किन्नौर निर्वाचन क्षेत्र के तहत पड़ता हैं. वहीं, शहरी क्षेत्रों में सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला मतदान केंद्र 2-समरहिल है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 34 है. ये मतदान केंद्र निर्वाचन क्षेत्र 63-शिमला के अंतर्गत पड़ता हैं. प्रदेश में 231 ऐसे मतदान केंद्र है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है. वहीं, हिमाचल में एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या औसतन 723 है.