शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने एक और कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी राज्य सरकार की तरफ से कैबिनेट बैठकों में लिए गए फैसलों का समय पर लागू होना सुनिश्चित करेगी. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इस कमेटी के मुखिया होंगे. कमेटी में उनके साथ राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी व आयुष मंत्री यादविंद्र सिंह गोमा को शामिल किया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के विशेष सचिव इस समिति के मेंबर सेक्रेटरी यानी सदस्य सचिव होंगे.
क्यों किया गया कमेटी का गठन
ये कमेटी महीने में दो बैठकें करेगी. उन बैठकों में ये देखा जाएगा कि कैबिनेट मीटिंग में जो फैसले हुए हैं, वो लागू होने की दिशा में कहां तक पहुंचे हैं. राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि कैबिनेट के कई फैसले समय पर लागू नहीं हो पा रहे हैं. उनकी निगरानी जरूरी है. इसलिए कमेटी के गठन का निर्णय लेना पड़ा. कमेटी निगरानी रखेगी और कैबिनेट के फैसले लागू करने में जहां परेशानी आ रही होगी, उसे दूर करने के उपायों पर काम करेगी.