सोलन: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने काजा में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं के साथ हुए बर्ताव को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बौखलाई व घबराई हुई है. कांग्रेस डरा-धमका कर चुनाव जीतना चाहती है. बिंदल ने कहा काजा में यह कांग्रेस पार्टी का सोचा समझा षड्यंत्र था. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दो चुनाव प्रत्याशियों कंगना रनौत और रवि ठाकुर के साथ काजा पहुंचे थे, जिस बारे में प्रशासन को पूर्व में सूचना दी गई थी.
बिंदल ने कांग्रेस के लोगों की नीयत ठीक नहीं थी और वह गड़बड़ करना चाहते थे. क्योंकि भाजपा की ओर से लिखित सूचना देने के बावजूद कांग्रेस के लोगों को भी उसी स्थान पर सभा करने की इजाजत दी गई थी. उन्होंने कहा कि डीसी, एडीसी और एसडीएम ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उस स्थान की परमिशन दी, जहां पर नेता प्रतिपक्ष जनसभा करने जा रहे थे. रणनीति के तहत जनसभा खत्म होते ही कांग्रेस के लोग जनसभा की तरफ आए और काले झंडे लेकर सड़क पर बैठ गए. इसी सड़क से नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वापस आना था.
बिंदल ने कहा कि सुनियोजित ढंग से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत व लाहौल-स्पीति से बीजेपी के विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर पर हमला किया गया. इस दौरान रोहन कपूर नाम का एक भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुआ और अन्य लोग भी घायल हुए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की जाएगी. इसके अलावा बिंदल ने कहा कि काजा की ये घटना सीएम सुक्खू सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी.
बता दें कि लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में प्रचार करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. इसी दौरान हाथ में काले झंडे लिए हुए लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. इसमें एक बीजेपी का कार्यकर्ता घायल हुआ है. सोलन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने काजा में कंगना रनौत, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं के साथ हुए बर्ताव को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बौखलाई व घबराई हुई है. कांग्रेस डरा-धमका कर चुनाव जीतना चाहती है.