हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान का बेटा BSF में बना असिस्टेंट कमांडेंट, 6 सालों तक संभाला पीएम की सुरक्षा का जिम्मा - Assistant Commandant Binder Dev - ASSISTANT COMMANDANT BINDER DEV

हिमाचल प्रदेश के बिंदर देव बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं. बिंदर देव 6 सालों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात रहे हैं.

Assistant Commandant Binder Dev
बिंदर देव बीएसएफ में बने असिस्टेंट कमांडेंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 2:18 PM IST

मंडी: हिमाचल का बेटा बिंदर देव बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बन गया है. 35 वर्षीय बिंदर देव मंडी जिले के चैलचौक के निवासी है. बिंदर देव ने साल 2013 में बतौर सब इंस्पेक्टर बीएसएफ को ज्वाइन किया था. उसके बाद वर्ष 2019 में बतौर इंस्पेक्टर प्रमोट हुए थे, लेकिन बिंदर में आगे बढ़ने की इच्छा थी, इसलिए असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए होने वाली सीएपीएफ की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. पहले ही प्रयास में परीक्षा को उतीर्ण किया और अब बीएसएफ में बतौर गजेटेड ऑफिसर अपनी सेवाएं देने जा रहे है. बीती 5 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड़ के बाद अब बिंदर देव नागालैंड के कोहिमा में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट अपना कार्यभार संभालेंगे. बिंदर के अलावा बिलासपुर के अरविंद पठानिया भी असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं. हिमाचल प्रदेश से ये दो ही होनहार बीएसएफ में चयनित हुए हैं.

खेतीबाड़ी करते हैं बिंदर देव के पिता

असिस्टेंट कमांडेंट बिंदर देव के पिता दुर्गा दास किसान हैं. वह आज भी खेतीबाड़ी का ही काम करते हैं. बिंदर देव की मां बर्फी देवी का स्वर्गवास हो चुका है. बिंदर की प्रारंभिक शिक्षा चैलचौक स्कूल से ही हुई. इसके बाद उनका जवाहर नवोदय विद्यायल के लिए चयन हुआ और 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की. बिंदर देव की धर्मपत्नी गृहणी है और उनके दो बच्चे भी हैं. बिंदर ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों, परिजनों और शुभचिंतकों को दिया है.

असिस्टेंट कमांडेंट बिंदर देव (ETV Bharat)

पीएम की सुरक्षा में 6 सालों तक रहे तैनात

बिंदर देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद की सुरक्षा में 6 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. वो 6 सालों तक एसपीजी का हिस्सा रहे और देश व विदेश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अपना अहम दायित्व निभा चुके हैं. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल आए तो अधिकतर समय बिंदर देव उनकी सुरक्षा में तैनात रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के रणजीत सिंह भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट जनरल

ये भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से हुआ पास आउट

ये भी पढ़ें: ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details