जमुई:बिहार केजमुई में सड़क हादसा हुआ है. जिले के सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के महरथ मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक आम लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे लिप्टस के पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और इस दुर्घटना में वाहन चला रहे चालक वाहन के अंदर बुरी तरह से फंस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पेड़ से टकरायी पिकअप वैन: मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के अजय बीघा गांव निवासी संजय यादव के 24 वर्षीय पुत्र चालक बंटी कुमार के रूप में की गई. वहीं, उप चालक की पहचान संतोषी यादव के बेटे अजीत कुमार के रूप में की गई है. कहलगांव से आम लेकर जाने के दौराने जहानाबाद नींद आने के कारण घटना घटी है.
कहलगांव से जहानाबाद जा रहा था वाहन:घायल उपचालक अजीत कुमार ने बताया कि वह आम लेकर भागलपुर जिले के कहलगांव से जहानाबाद जा रहा था. जैसे ही वह जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महरथ मोड़ के पास पहुंचे, तभी चालक को नींद आ गई और वाहन की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ से टकरा गई. जिसमें चालक के मौके पर मौत हो गई.