बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क किनारे पेड़ से टकरायी आम लदी पिकअप वैन, चालक की मौत, कटर मशीन से काटकर शव को बाहर निकाला - Jamui Road Accident - JAMUI ROAD ACCIDENT

Road Accident In Jamui: जमुई में तेज रफ्तार आम लदी पिकअप वैन ने सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दी. हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं, कटर मशीन से काटकर चालक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया है.

Road Accident In Jamui
जमुई में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 8:27 AM IST

जमुई:बिहार केजमुई में सड़क हादसा हुआ है. जिले के सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के महरथ मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक आम लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे लिप्टस के पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और इस दुर्घटना में वाहन चला रहे चालक वाहन के अंदर बुरी तरह से फंस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेड़ से टकरायी पिकअप वैन: मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के अजय बीघा गांव निवासी संजय यादव के 24 वर्षीय पुत्र चालक बंटी कुमार के रूप में की गई. वहीं, उप चालक की पहचान संतोषी यादव के बेटे अजीत कुमार के रूप में की गई है. कहलगांव से आम लेकर जाने के दौराने जहानाबाद नींद आने के कारण घटना घटी है.

कहलगांव से जहानाबाद जा रहा था वाहन:घायल उपचालक अजीत कुमार ने बताया कि वह आम लेकर भागलपुर जिले के कहलगांव से जहानाबाद जा रहा था. जैसे ही वह जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महरथ मोड़ के पास पहुंचे, तभी चालक को नींद आ गई और वाहन की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ से टकरा गई. जिसमें चालक के मौके पर मौत हो गई.

कटर मशीन से काटकर चालक को निकाला:घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पहुंची और वाहन के अंदर फंसे चालक को कटर मशीन के जरिए निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जबकि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद देखने वालों की भीड़ लग गई.

"कहलगांव से आम लोडकर जहानाबाद जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया था. जिस कारण वाहन में चालक बुरी तरह से फंस गया और उसकी मौत हो गई. वहीं उप चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजन को उसके मोबाइल फोन के जरिए दी गई है."- उमेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक, सिकंदरा थाना

ये भी पढ़ें:भतीजी के मुंडन से लौट रहे वकील पर पर बदमाशों ने चलाई गोली, भागने के दौरान गाड़ी पेड़ से टकरायी - Road Accident In Jamui

ABOUT THE AUTHOR

...view details