उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने राजेश खरे, रणविजय चुने गए कोषाध्यक्ष - high court bar news - HIGH COURT BAR NEWS

राजेश खरे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इसके अलावा अन्य कई पदाधिकारी नवनिर्वाचित हुए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:38 AM IST

प्रयागराज: राजेश खरे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणविजय सिंह कोषाध्यक्ष, सुमित कुमार श्रीवास्तव संयुक्त सचिव प्रशासन, अभिजीत कुमार पांडेय संयुक्त सचिव लाइब्रेरी और पुनीत कुमार शुक्ल संयुक्त सचिव प्रेस पद पर विजयी घोषित किए गए हैं. आंचल ओझा ने रोमांचक मुकाबले में संयुक्त सचिव महिला पद पर जीत दर्ज की.

मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव एवं आरसी सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को लाइब्रेरी हॉल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी तथा कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद के वोटों की गिनती पूरी हुई. चुनाव अधिकारी प्रभाकर अवस्थी, वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश खरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश्वर सिंह को 333 वोटों के अंतर से हराया. राजेश खरे ने 1322 और राजेश्वर सिंह ने 989 वोट प्राप्त किए. कमलेश कुमार द्विवेदी 934 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

कोषाध्यक्ष पद पर रणविजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजनी कुमार मिश्र को 356 वोटों से पीछे छोड़ा. रणविजय को 1792 और अंजनी को 1436 मत प्राप्त हुए. शिव प्रसाद यादव 1085 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसी क्रम में संयुक्त सचिव प्रशासन बने सुमित कुमार श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बैरिस्टर सिंह पर 210 मतों से जीत हासिल की. सुमित ने 1798 एवं बैरिस्टर में 1588 मत प्राप्त किए. आशुतोष त्रिपाठी ने 1153 वोटों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए अभिजीत कुमार पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार मौर्य को 481 वोटों के अंतर से हराया.


अभिजीत को 2061 एवं अजय को 1580 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे विक्रांत नीरज (केसरवानी) ने 888 वोट पाए. संयुक्त सचिव प्रेस पद पर विजयी हुए पुनीत कुमार शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कपिल देव यादव को 371 मतों से शिकस्त दी. पुनीत को 1949 एवं कपिल देव को 1578 मत मिले. रामेश्वर दत्त पांडेय 1187 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. संयुक्त सचिव महिला बनीं आंचल ओझा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदु कुमारी पर दो वोट से रोमांचक जीत दर्ज की. आंचल ने 1812 एवं बिंदु कुमारी ने 1810 वोट प्राप्त किए. कविता तोमर ने 1351 हासिल कर तीसरा स्थान पाया.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों में कमलेश कुमार तिवारी को 819, पंकज श्रीवास्तव को 811 विष्णु प्रताप पांडेय को 605, प्रमोद कुमार सिंह को 578, राजेश कुमार दुबे को 446, प्रदीप कुमार तिवारी को 365, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को 351, शरद चंद्र सिंह को 311, सोम नारायण मिश्र को 258 और हृदय नारायण मिश्र को 216 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद पर अन्य उम्मीदवारों में मुकुल पांडेय को 893, अखिलेश कुमार द्विवेदी को 866, ऊष्मा मिश्रा को 802, इंदु शेखर त्रिपाठी को 584 और अशोक कुमार मिश्र को 579 वोट मिले.

इसी क्रम में संयुक्त सचिव प्रशासन के अन्य प्रत्याशियों में श्रवण कुमार पांडेय ने 843, कंचन सिंह ने 799, अरविंद कुमार यादव ने 554, रामानुज तिवारी ने 349, नबी उल्लाह ने 317, आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने 268, रजनीश पांडेय ने 263 और उमेश चंद्र प्रजापति ने 145 मत प्राप्त किए.

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए अन्य उम्मीदवारों में शशि कुमार द्विवेदी (उग्र) ने 872, नीरज कुमार पांडेय ने 798, सुहेल अहमद ने 705, अमल कुमार श्रीवास्तव ने 666 और विजय कुमार तिवारी ने 390 वोट हासिल किए. संयुक्त सचिव प्रेस के अन्य प्रत्याशियों में अभिषेक मिश्र को 943, श्याम सिंह को 620, अंकित कुमार साहू को 496, राहुल गौड़ को 382, संतोष सिंह को 371, शिवा त्रिपाठी को 295 और योगेंद्र कुमार पांडेय को 186 मत प्राप्त हुए.

संयुक्त सचिव महिला की अन्य प्रत्याशियों में शिवांगी भार्गव ने 1297, रचना सिंह ने 712, तोशिवा सिंह ने 547 और हया रिजवी ने 540 वोट हासिल किए. चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से लाइब्रेरी हॉल में उपाध्यक्ष और कंदर्प नारायण मिश्र कक्ष में गवर्निंग काउंसिल सदस्यों की मतगणना शुरू होगी.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : सूरज की किरणें पड़ते ही मणि जैसा दमक उठा रामलला का मस्तक, रामनवमी पर भक्त कर सकेंगे अद्भुत दर्शन

ये भी पढ़ेंः यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details