लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में पार्टी मना कर दो युवक अलग-अलग कार से आ रहे थे. ओवरटेक करने और स्पीड में होने के चलते दोनों कार अनियंत्रित हो गईं. एक कार लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई, वहीं दूसरी कार पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई औह दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद शहीद पथ पर भीषण जाम लग गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया.
लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के टेंडर पॉम अस्पताल के पास शहीद पथ पर दो गाड़ियों के आपस में ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक कार लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी पलट गई. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए लोहिया भिजवाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक गोसाईंगंज क्षेत्र के अमेठी कस्बे में रहने वाले महेंद्र रावत (31) व अश्वनी रावत (26) अलग अलग कारों से एक दूसरे को शहीद पथ पर ओवरटेक कर रहे थे. तभी टेंडर पॉम अस्पताल के सामने कार ओवरटेक करने के चक्कर मे अश्वनी की कार सड़क के बीच लगे डिवाइडर पर चढ़ गई तथा महेंद्र रावत (31) की कार सड़क के किनारे की रेलिंग से टकरा कर पलट गई.
घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोहे कि रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइर पर चढ़ गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ घटना में घायल अश्वनी की हालात भी गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : आगरा में रंगबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार