लखनऊ: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के राजभवन में आगमन हुआ. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और उनकी मेजबानी की. इस अवसर पर भूटान नरेश ने राजभवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. राजभवन में भूटान नरेश के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें भूटान के प्रतिनिधिमण्डल एवं भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार के प्रमुख अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथिगण सम्मिलित हुए.
इसे भी पढ़ें - त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए लखनऊ पहुंचे भूटान नरेश, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत - BHUTAN KING ARRIVES LUCKNOW
भूटान नरेश एवं उनके प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल का राजभवन में स्वागत करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भारत-भूटान संबंधों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें भारत-भूटान संस्कृति और आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के विषय पर विचार-विमर्श किया गया. भूटान नरेश का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
दिसम्बर 2024 में भूटान नरेश और महारानी का नई दिल्ली आगमन हुआ था एवं मार्च, 2024 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान द्वारा वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं.
राजभवन में राज्यपाल जी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भूटान नरेश और उनके प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारी सम्मिलित हुए.
यह भी पढ़ें - मिल्कीपुर उपचुनाव; महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश बोले- जो सत्य को छुपाए, वह योगी नहीं हो सकता - MILKIPUR BY ELECTION