ETV Bharat / state

लखनऊ हत्याकांड; बेटे ने दी थी पुलिस को सूचना, बोला- पापा सबको मारकर आत्महत्या करने के लिए भाग गए - MURDER IN LUCKNOW

अरशद ने बताया कि यह हत्याएं उसके पिता ने की हैं. जाते समय उन्होंने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं.

Etv Bharat
मां और 4 बहनों की हत्या करने वाल अरशद. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:19 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं और महिलाएं हैं. हत्या की सूचना खुद परिवार के बेटे ने पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अरशद ने बताया कि यह हत्याएं उसके पिता ने की हैं. वह हत्या करने के बाद कहीं निकल गए हैं. जाते समय उन्होंने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं. बेटे के बयान के बाद पुलिस पिता बदर की तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दीं. फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है.

वहीं, हत्या पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार 30 दिसंबर की रात को 7:00 बजे लखनऊ आया था और होटल में अपना आईडी और आधार जमा करने के बाद रुका था. अगले दिन 31 दिसंबर को पूरा परिवार होटल में रुक रहा. इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध घटना नहीं देखने को मिली.

पहली जनवरी की सुबह हत्या की जानकारी मिली. सुबह 7:30 बजे के करीब सभी की डेड बॉडी को पुलिस ने कमरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसके पूरे परिवार की हत्या उसके पिता बदर ने ही की है. वह हत्या करने के बाद देर रात ही होटल से भाग गए थे. जाते समय कहा था कि वह आत्महत्या कर लेंगे.

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद सुबह खुद अरशद की तरफ से पुलिस को हत्याकांड की जानकारी दी गई. हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह क्या है इस पर अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. अरशद कुछ भी साफ-साफ नहीं बोल रहा है. वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, बेटा बोला-परिवार वालों को पसंद नहीं करता था इसलिए मार दिया

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं और महिलाएं हैं. हत्या की सूचना खुद परिवार के बेटे ने पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अरशद ने बताया कि यह हत्याएं उसके पिता ने की हैं. वह हत्या करने के बाद कहीं निकल गए हैं. जाते समय उन्होंने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं. बेटे के बयान के बाद पुलिस पिता बदर की तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दीं. फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है.

वहीं, हत्या पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार 30 दिसंबर की रात को 7:00 बजे लखनऊ आया था और होटल में अपना आईडी और आधार जमा करने के बाद रुका था. अगले दिन 31 दिसंबर को पूरा परिवार होटल में रुक रहा. इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध घटना नहीं देखने को मिली.

पहली जनवरी की सुबह हत्या की जानकारी मिली. सुबह 7:30 बजे के करीब सभी की डेड बॉडी को पुलिस ने कमरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसके पूरे परिवार की हत्या उसके पिता बदर ने ही की है. वह हत्या करने के बाद देर रात ही होटल से भाग गए थे. जाते समय कहा था कि वह आत्महत्या कर लेंगे.

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद सुबह खुद अरशद की तरफ से पुलिस को हत्याकांड की जानकारी दी गई. हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह क्या है इस पर अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. अरशद कुछ भी साफ-साफ नहीं बोल रहा है. वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, बेटा बोला-परिवार वालों को पसंद नहीं करता था इसलिए मार दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.