लखनऊ: नए साल की पहली सुबह यूपी के लोगों के लिए ठिठुरन लेकर आई. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले कोल्ड की चपेट में हैं. दिन और रात का पारा बराबर हो गया है. दिन में चल रहीं पश्चिमी हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं. वहीं, सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचने के कारण कोल्ड डे कंडीशन बढ़ रही हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी आने वाले 48 घंटे तक ठण्डक से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
यूपी के कोल्ड डे वाले जिले: बाराबंकी 15 डिग्री सेल्सियस, हरदोई 14, कानपुर देहात 14.8, कानपुर नगर 14, इटावा 14, वाराणसी 18, सुल्तानपुर 15, अयोध्या 15, अमेठी 15, झांसी 16.7, उरई 15, हमीरपुर 14, बरेली 14.8, शाहजहांपुर 15, बिजनौर 14, मुजफ्फरनगर 14, मेरठ 13, आगरा 14, अलीगढ़ 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी के 47 जिलों में शीत दिवस होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं आसपास इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है.
लखनऊ में नए साल पर कैसा रहा मौसम: लखनऊ में लगातार कोल्ड डे जारी है. दिन में पश्चिमी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे दिन में सूरज की किरणे धरती पर नहीं आ पा रही हैं. दिन में धूप न खिलने से अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह व शाम को हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में पश्चिमी हवाएं चलेंगी, धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुलंदशहर सबसे ठण्डा: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे ठण्डा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान बलिया जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में स्थिरता के कारण कोहरे की लिफ्टेड परत के प्रभाव से दिन का विकिरणीय ऊष्मन एवं रात्रि का विकिरणीय शीतलन अवरुद्ध हो जाने के कारण दिन और रात के तापमान में अन्तर बहुत कम हो गया है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठण्डी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चिल फैक्टर के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में दिन के तापमान में प्रभावी गिरावट के परिणामस्वरूप कोल्ड डे (शीत दिवस) जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं.
यद्यपि ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान अभी भी 10°C से ऊपर एवं सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है. इसमें 1 जनवरी तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोहरे की लिफ्टेड परत हटने से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 50 जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट; 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान, 64 जनपद में घना कोहरा