झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी हेमंत सोरेन की दीदी, झामुमो ने पांच उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट - Assembly Election Odisha 2024

Anjani Soren will contest election in Odisha. झामुमो ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा. इसके लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बेटी को लोकसभा और विधानसभा का टिकट दिया गया है.

Assembly Election Odisha 2024
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 10:44 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार झारखंड के साथ-साथ ओडिशा में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस के हुए समझौते के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक लोकसभा और पांच ओडिशा विधानसभा की सीटें मिली हैं. ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट से दो दिन पहले ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बेटी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की दीदी अंजनी सोरेन को उम्मीदवार बनाते हुए उन्हें सिंबल प्रदान कर दिया था.

शिबू सोरेन की बेटी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का भी लड़ेंगी चुनाव

शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जिन पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें सरसकना विधानसभा एसटी रिजर्व सीट से हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन का भी नाम शामिल है.

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में ये हैं जेएमएम के घोषित उम्मीदवार

ओडिशा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिन नेताओं पर झामुमो ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है उसमें सरसकना एसटी सीट से अंजनी सोरेन, रायरंग पुर एसटी सीट से सुनाराम टुडू, बंगरीपोर्श एसटी सीट से विष्णु सिंह, मोरदा विधानसभा सीट से कृष्णा चंद्र दास और उदला एसटी रिजर्व सीट से चक्रधर सिंह के नाम शामिल हैं.

अंजनी सोरेन ओडिशा की राजनीति में लंबे समय से हैं सक्रिय

अंजनी सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बेटी हैं. उनकी शादी ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुई थी. इसी वजह से वह ओडिशा की राजनीति में सक्रिय रही हैं.

सीएम चंपाई के साथ-साथ कोल्हान के झामुमो नेता जाएंगे ओडिशा, करेंगे चुनावी सभा

झामुमो के केंदीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया ओडिशा में झामुमो का शुरू से मजबूत जनाधार रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता शिबू सोरेन ने वृहत झारखंड का जो सपना देखा था, वह झामुमो के हर नेता और कार्यकर्ता को याद है.

मनोज पांडेय ने कहा कि झामुमो की लोकप्रियता और अंजनी सोरेन ने जितनी मेहनत ओडिशा में पार्टी को मजबूत करने में की हैं, उसका इनाम के रूप में उन्हें लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा विधानसभा आमचुनाव में भी उम्मीदवार बनाया गया है. मनोज पांडेय ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के सभी दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद मयूरभंज लोकसभा और अन्य पांच विधानसभा में चुनाव प्रचार करने जाएंगे.

एसटी रिजर्व सीट है मयूरभंज लोकसभा

ओडिशा का मयूरभंज लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति रिजर्व सीट है. मयूरभंज की सीमा झारखंड राज्य के सिंहभूम जिले से मिलती है. मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों में से छह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इस बार ओडिशा में जेएमएम के साथ गठबंधन के चलते कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मयूरभंज से नहीं उतारा है.

मयूरभंज में 25 मई को है मतदान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को घोषित किए गए लोकसभा आम चुनाव 2024 के शेड्यूल के अनुसार ओडिशा राज्य के मयूरभंज लोकसभा सीट पर मतदान छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई है.

मनोज पांडेय के साथ इन दो झामुमो नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश से निर्गत पत्र में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरि और मोहन कर्मकार को मुख्य प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पत्र में लिखा गया है कि ये तीनों नेता केंद्रीय नेताओं के साथ वायु, सड़क या रेल मार्ग से चुनावी यात्रा सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ओडिशा के मयूरभंज से शिबू सोरेन की बेटी अंजनी लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने कहा- ये है परिवारवाद का नायाब उदाहरण - Lok Sabha Election 2024

झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के नामांकन में शामिल हुए सीएम चंपाई, कहा- केंद्र की सरकार झूठ की सरकार है, इस बार जनता सिखाएगी सबक - Lok Sabha Election 2024

JMM ने सीता सोरेन को दी नसीहत, कहा- झामुमो ही अपना घर, सितंबर-अक्टूबर तक इसी घर में आना है, इसलिए अमर्यादित बयानबाजी से बचें - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details