रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार झारखंड के साथ-साथ ओडिशा में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस के हुए समझौते के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक लोकसभा और पांच ओडिशा विधानसभा की सीटें मिली हैं. ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट से दो दिन पहले ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बेटी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की दीदी अंजनी सोरेन को उम्मीदवार बनाते हुए उन्हें सिंबल प्रदान कर दिया था.
शिबू सोरेन की बेटी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का भी लड़ेंगी चुनाव
शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जिन पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें सरसकना विधानसभा एसटी रिजर्व सीट से हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन का भी नाम शामिल है.
ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में ये हैं जेएमएम के घोषित उम्मीदवार
ओडिशा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिन नेताओं पर झामुमो ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है उसमें सरसकना एसटी सीट से अंजनी सोरेन, रायरंग पुर एसटी सीट से सुनाराम टुडू, बंगरीपोर्श एसटी सीट से विष्णु सिंह, मोरदा विधानसभा सीट से कृष्णा चंद्र दास और उदला एसटी रिजर्व सीट से चक्रधर सिंह के नाम शामिल हैं.
अंजनी सोरेन ओडिशा की राजनीति में लंबे समय से हैं सक्रिय
अंजनी सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बेटी हैं. उनकी शादी ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुई थी. इसी वजह से वह ओडिशा की राजनीति में सक्रिय रही हैं.
सीएम चंपाई के साथ-साथ कोल्हान के झामुमो नेता जाएंगे ओडिशा, करेंगे चुनावी सभा
झामुमो के केंदीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया ओडिशा में झामुमो का शुरू से मजबूत जनाधार रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता शिबू सोरेन ने वृहत झारखंड का जो सपना देखा था, वह झामुमो के हर नेता और कार्यकर्ता को याद है.
मनोज पांडेय ने कहा कि झामुमो की लोकप्रियता और अंजनी सोरेन ने जितनी मेहनत ओडिशा में पार्टी को मजबूत करने में की हैं, उसका इनाम के रूप में उन्हें लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा विधानसभा आमचुनाव में भी उम्मीदवार बनाया गया है. मनोज पांडेय ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के सभी दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद मयूरभंज लोकसभा और अन्य पांच विधानसभा में चुनाव प्रचार करने जाएंगे.