राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में मूसलाधार बारिश, 4 घंटे की बरसात में पानी-पानी हुई राजधानी...सड़कें बनी दरिया - Heavy rain in Jaipur - HEAVY RAIN IN JAIPUR

शनिवार को जयपुर में अल सुबह से जारी बरसात ने एक बार फिर राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. 4 घंटे की बारिश में शहर के मुख्य मार्गों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे लोगों की राह मुश्किल हो गई है. सुबह गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर जाने का इंतजार करते लोग बारिश रुकने की प्रतीक्षा में बैठे रहे.

जयपुर में मूसलाधार बारिश
जयपुर में मूसलाधार बारिश (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 12:59 PM IST

जयपुर में मूसलाधार बारिश (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर शनिवार को भी बरकरार रहा. गुलाबी नगरी में छाई घटाओं के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया. जयपुर में आज सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद अनेक इलाकों में पानी भर गया, जिससे सुबह सुबह सड़कों पर जाम लग गया. जयपुर में आज सुबह से जारी लगातार जोरदार बारिश के बाद 4 नंबर डिस्पेंसरी सोडाला में कई लोगों की दुकानों में पानी घुसता हुआ नजर आया, वहीं कई लोगों ने तो अपनी प्रतिष्ठानों व दुकानों तक बंद रखा हुआ है. सुबह के वक्त बरसात के बाद सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों को भी खास परेशानी हुई और कई बच्चे स्कूलों तक नहीं पहुंच सके. तेज बारिश से बिगड़े शहर की सड़कों के हालात के बीच जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कार्यालय में लगातार शिकायत मिल रही है.

इन क्षेत्रों में हुई जमकर बारिश :जयपुर शहर में सुबह करीब 4 घंटे तक लगातार बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान विद्याधर नगर, सीकर रोड, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, सिरसी रोड, वैशाली नगर, निर्माण नगर, सिविल लाइंस, सोडाला, टोंक रोड, JLN मार्ग और मानसरोवर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के बाद एक बार फिर द्रव्यवती नदी उफान पर नजर आई. इस दौरान दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म इलाके में जान जोखिम में डालकर लोग तेज बहाव के बीच रपट पर वाहन निकलते हुए नजर आए.

पढ़ें: अजमेर में आज स्कूल रहेंगे बंद, 4 इंच बारिश से डेढ़ दर्जन कॉलोनी में भरा पानी - Heavy rain in Ajmer

जयपुर में 56 फीसदी ज्यादा बारिश :साल 2024 में राजधानी जयपुर में मेघ जमकर बरसे हैं. 1 जून के बाद मानसून सीजन में 56 प्रतिशत से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है. आमतौर पर जून से लेकर सितंबर की पहले हफ्ते तक जयपुर में 395 एमएम बारिश होती है, जो कि इस बार 615 मिलीमीटर तक बरस चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9-10 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होंगी.

Last Updated : Sep 7, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details