ETV Bharat / state

लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर! यात्रा करने से पहले देख लिजिए प्रभावित ट्रेनों की सूची - RAILWAY PASSENGERS

बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 11:43 AM IST

बीकानेर. रेलवे दोहरीकरण कार्य के तहत बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाएं रद्द करने के साथ ही कुछ ट्रेन आंशिक रद्द की गई है. जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है जबकि कई ट्रेन रीशड्यूल की गई है. बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित रतनगढ-मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा. दोहरीकरण कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी.

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04868, सरदारशहर-रतनगढ रेल सेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04855, बीकानेर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  8. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 08.01.25 से 01.02.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  9. गाड़ी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  10. गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  11. गाड़ी संख्या 04847, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  12. गाड़ी संख्या 04848, सरदारशहर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  15. गाड़ी संख्या 04803, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  16. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  17. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24 से 31.01.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  18. गाड़ी संख्या 14892, हिसार- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  19. गाड़ी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  20. गाड़ी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  21. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 22.01.25 व 29.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।

पढ़ें: कोटा में ट्रायल : 180 की स्पीड पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, एयर सस्पेंशन और ब्रेकिंग की हुई जांच - VANDE BHARAT EXPRESS

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक 08 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) हिसार के स्थान पर मेडता रोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 04.01.25, 11.01.25, 18.01.25, 25.01.25 को (04 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह सीकर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सीकर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा दिनांक 05.01.25, 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 को (04 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सीकर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सीकर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 25.01.25 को (01 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.01.25 को (01 ट्रिप) सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लोहारू-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) रेवाडी के स्थान पर लोहारू से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे के चलते प्रभावित हुई रेलगाड़ियां, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चल रहीं लेट - TRAINS RUNNING LATE DUE TO FOG

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्र्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी साथ ही परिवर्तित मार्ग में फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 20.01.25, 23.01.25, 25.01.25, 27.01.25 व 30.01.25 को लालगढ से प्र्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  4. गाड़ी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 19.01.25, 21.01.25, 22.01.25, 24.01.25, 26.01.25, 28.01.25, 29.01.25 व 31.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  5. गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25, 27.01.25, 28.01.25 व 30.01.25 को (04 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  6. गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी-हिसार होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  7. गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  8. गाड़ी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 17.01.25 व 24.01.25 को (02 ट्रिप) को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  9. गाड़ी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 तक (03 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  10. गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  11. गाड़ी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 24.01.25, 27.01.25, 28.01.25, 30.01.25, 31.01.25 को (06 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  12. गाड़ी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 23.01.25, 26.01.25, 27.01.25, 29.01.25 व 30.01.25 को (06 ट्रिप) सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  13. गाड़ी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी रेलसेवा दिनांक 11.01.25, 18.01.25 व 25.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  14. गाड़ी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी - बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 (03 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  15. गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 15.01.25, 22.01.25 व 29.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  16. गाड़ी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 23.01.25 व 30.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  17. गाड़ी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चूरू-सीकर-रींगस-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा सीकर, रींगस, फुलेरा, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  18. गाड़ी संख्या 07053, काचीगुडा- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  19. गाड़ी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  20. गाड़ी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  21. गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर- हावडा रेलसेवा दिनांक 23.01.25 व 30.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पढ़ें: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, जानें कौन-कौन सी रेल सेवाओं पर पड़ेगा असर - INDIAN RAILWAY

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 04.01.25 व 11.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24, 06.01.25 व 13.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) चूरू से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रेाड रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) रतनगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 09.01.25 व 16.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

बीकानेर. रेलवे दोहरीकरण कार्य के तहत बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाएं रद्द करने के साथ ही कुछ ट्रेन आंशिक रद्द की गई है. जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है जबकि कई ट्रेन रीशड्यूल की गई है. बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित रतनगढ-मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा. दोहरीकरण कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी.

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04868, सरदारशहर-रतनगढ रेल सेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04855, बीकानेर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  8. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 08.01.25 से 01.02.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  9. गाड़ी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  10. गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  11. गाड़ी संख्या 04847, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  12. गाड़ी संख्या 04848, सरदारशहर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  15. गाड़ी संख्या 04803, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  16. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  17. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24 से 31.01.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  18. गाड़ी संख्या 14892, हिसार- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  19. गाड़ी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  20. गाड़ी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  21. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 22.01.25 व 29.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।

पढ़ें: कोटा में ट्रायल : 180 की स्पीड पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, एयर सस्पेंशन और ब्रेकिंग की हुई जांच - VANDE BHARAT EXPRESS

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक 08 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) हिसार के स्थान पर मेडता रोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 04.01.25, 11.01.25, 18.01.25, 25.01.25 को (04 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह सीकर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सीकर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा दिनांक 05.01.25, 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 को (04 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सीकर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सीकर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 25.01.25 को (01 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.01.25 को (01 ट्रिप) सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लोहारू-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) रेवाडी के स्थान पर लोहारू से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे के चलते प्रभावित हुई रेलगाड़ियां, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चल रहीं लेट - TRAINS RUNNING LATE DUE TO FOG

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्र्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी साथ ही परिवर्तित मार्ग में फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 20.01.25, 23.01.25, 25.01.25, 27.01.25 व 30.01.25 को लालगढ से प्र्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  4. गाड़ी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 19.01.25, 21.01.25, 22.01.25, 24.01.25, 26.01.25, 28.01.25, 29.01.25 व 31.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  5. गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25, 27.01.25, 28.01.25 व 30.01.25 को (04 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  6. गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी-हिसार होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  7. गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  8. गाड़ी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 17.01.25 व 24.01.25 को (02 ट्रिप) को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  9. गाड़ी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 तक (03 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  10. गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  11. गाड़ी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 24.01.25, 27.01.25, 28.01.25, 30.01.25, 31.01.25 को (06 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  12. गाड़ी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 23.01.25, 26.01.25, 27.01.25, 29.01.25 व 30.01.25 को (06 ट्रिप) सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  13. गाड़ी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी रेलसेवा दिनांक 11.01.25, 18.01.25 व 25.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  14. गाड़ी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी - बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 (03 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  15. गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 15.01.25, 22.01.25 व 29.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  16. गाड़ी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 23.01.25 व 30.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  17. गाड़ी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चूरू-सीकर-रींगस-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा सीकर, रींगस, फुलेरा, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  18. गाड़ी संख्या 07053, काचीगुडा- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  19. गाड़ी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  20. गाड़ी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  21. गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर- हावडा रेलसेवा दिनांक 23.01.25 व 30.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पढ़ें: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, जानें कौन-कौन सी रेल सेवाओं पर पड़ेगा असर - INDIAN RAILWAY

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 04.01.25 व 11.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24, 06.01.25 व 13.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) चूरू से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रेाड रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) रतनगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 09.01.25 व 16.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.