अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को गुजरात के पोरबंदर में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु एन्क्लेव में हुई. मृतकों में कमांडेंट सौरभ, डिप्टी कमांडेंट एस.के. यादव और मनोज प्रधान नाविक, क्रू ड्राइवर शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. जानकारी के मुताबिक विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक बल घटना की जांच कर रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई." विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे.
An Indian Coast Guard ALH Dhruv crashed today in Porbandar, Gujarat during a routine training sortie. More details awaited: Indian Coast Guard Officials pic.twitter.com/jBEDTq9rQU
— ANI (@ANI) January 5, 2025
एएलएच ध्रुव की खासियत
बता दें कि एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित एक मल्टी-रोल, दोहरे इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. इसे सैन्य और नागरिक दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ध्रुव 2002 से सेवा में है. यह एक बहुमुखी हेलीकॉप्टर है, जो परिवहन, खोज और बचाव, चिकित्सा निकासी, टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध सहित कई तरह के मिशनों में सक्षम है.
सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने ध्रुव को विभिन्न भूमिकाओं में बड़े पैमाने पर तैनात किया है. इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है. हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और चरम मौसम की स्थिति में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण बनाती है.
हाल ही में अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि पिछले साल सितबंर में गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाने वाले एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) को पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर बचाव अभियान के दौरान अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
इस हेलीकॉप्टर में चार एयर क्रू सवार थे यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास जा रहा था. फिलहाल तटरक्षक बलों ने चार जहाज और दो विमानों को तलाशी अभियान में लगाया है. हेलीकॉप्टर मेडिकल निकासी मिशन पर था.