बूंदी: जिले के तालेड़ा इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, एक शव झाड़ियाों में मिला है. घायलों को उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा रविवार सुबह लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है.
थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि बूंदी की तरफ से कोटा एक कार जा रही थी. इसे पीछे की तरफ से आ रही एक मिनी बस ने टक्कर मार दी है. मिनी बस भी बूंदी की तरफ से कोटा जा रही थी. घटना में कोटा निवासी शैलेंद्र कटारिया की मौत हो गई, जबकि अमन और एक अन्य घायल हो गया. वहीं, कोटा निवासी दिव्यांशु मीणा का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है.
अजीत बागडोलिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को बहाल किया और जाम को हटवाया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर हुआ हादसा, गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मिनी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस दुर्घटना के संबंध में कार सवारों के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मिनी बस चालक के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.