ETV Bharat / state

शीतलहर से फसलों में पाला पड़ने की आशंका, कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह - FROST IN CROPS DUE TO COLD WAVE

कृषि विभाग ने भीलवाड़ा में चल रही शीतलहर से फसलों को बचाने के लिए सिंचाई करने और सल्फ्यूरिक एसिड छिड़काव का सुझाव दिया है.

Frost in Crops Due to Cold Wave
खेतों में छाया कोहरा (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 11:47 AM IST

भीलवाड़ा: जिले में एक सप्ताह पहले हुई मावठ की बारिश की बाद लगातार कोहरा व शीतलहर जारी है. ऐसे में रबी की फसलों में कोहरे से फायदा हो रहा है, लेकिन शीतलहर से पाला पड़ने की संभावना है. ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को कुछ उपाय बताएं है, जिन्हें अपनाकर किसान अपनी फसल को पाले से बचा सकते हैं.

भीलवाड़ा में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान रबी की फसल की सिंचाई करें और सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें, जिससे फसलों में पाला नहीं पड़ेगा. जैन ने बताया कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने के कारण किसानों ने भारी मात्रा में रबी की फसल की बुवाई की है. जिले में 3.5 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं, जो, चना, सरसों व तारामीरा फसल की बुवाई कर रखी है.

कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

पढ़ें: शीतलहर की चपेट में राजस्थान, ओस की बूंदे जम कर बनी बर्फ, कोहरे से विजिबिलिटी भी कम

कुछ समय पहले यहां मावठ हुई थी. इससे फसले अच्छी हो गई है, लेकिन अभी कोहरा व शीतलहर जारी है. ऐसे में शीतलहर से रबी की फसलों को बचाने के लिए किसान अपने खेत पर सुबह दुआ करते हुए सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें, जिससे फसलों को पाला पड़ने से बचाया जा सके.

कोहरे से जो व गेहूं को होगा फायदा: संयुक्त निदेशक जैन ने कहा कि भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में साढ़े तीन लाख हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हो रखी है, जिसमें सबसे ज्यादा किसानों ने गेहूं की फसल की बुवाई की है. पहले हुई मावठ की बारिश व कोहरे की वजह से गेहूं व जो की फसल में अच्छी फुटान होगी. इससे उत्पादन भी अच्छा होगा.

भीलवाड़ा: जिले में एक सप्ताह पहले हुई मावठ की बारिश की बाद लगातार कोहरा व शीतलहर जारी है. ऐसे में रबी की फसलों में कोहरे से फायदा हो रहा है, लेकिन शीतलहर से पाला पड़ने की संभावना है. ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को कुछ उपाय बताएं है, जिन्हें अपनाकर किसान अपनी फसल को पाले से बचा सकते हैं.

भीलवाड़ा में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान रबी की फसल की सिंचाई करें और सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें, जिससे फसलों में पाला नहीं पड़ेगा. जैन ने बताया कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने के कारण किसानों ने भारी मात्रा में रबी की फसल की बुवाई की है. जिले में 3.5 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं, जो, चना, सरसों व तारामीरा फसल की बुवाई कर रखी है.

कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

पढ़ें: शीतलहर की चपेट में राजस्थान, ओस की बूंदे जम कर बनी बर्फ, कोहरे से विजिबिलिटी भी कम

कुछ समय पहले यहां मावठ हुई थी. इससे फसले अच्छी हो गई है, लेकिन अभी कोहरा व शीतलहर जारी है. ऐसे में शीतलहर से रबी की फसलों को बचाने के लिए किसान अपने खेत पर सुबह दुआ करते हुए सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें, जिससे फसलों को पाला पड़ने से बचाया जा सके.

कोहरे से जो व गेहूं को होगा फायदा: संयुक्त निदेशक जैन ने कहा कि भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में साढ़े तीन लाख हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हो रखी है, जिसमें सबसे ज्यादा किसानों ने गेहूं की फसल की बुवाई की है. पहले हुई मावठ की बारिश व कोहरे की वजह से गेहूं व जो की फसल में अच्छी फुटान होगी. इससे उत्पादन भी अच्छा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.