जयपुर : 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र की आज प्रश्नकाल के साथ शुरुआत होगी. सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्ष के हंगामे के पूरे आसार हैं. प्रश्नकाल में 46 सवाल सूची में हैं. इसमें तारांकित 21 और 25 अतारांकित प्रश्न हैं. इसके साथ सदन में वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद जारी रहेगा.
सदन की कार्यवाही : प्रश्नकाल मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उद्योग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विकास ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. इसके बाद सदन के पटल पर 3 विभागों की 7 अधिसूचनाएं रखी जाएंगी, जिसमें आबकारी विभाग की एक अधिसूचना, राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की दो अधिसूचनाएं, पंचायती राज विभाग की चार अधिसूचनाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में आईपैड से छेड़छाड़, स्पीकर देवनानी की विधायकों को सख्त हिदायत
सदन में विभिन्न संस्थाओं के वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे
- राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का प्रतिवेदन.
- राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन.
- राजस्थान वित्त निगम के लेखों पर सीएजी का अंकेक्षण प्रतिवेदन.
- राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन.
- पाठ्यपुस्तक मंडल की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट.
- राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फ जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन.
- जेडीए जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन.
- राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का वार्षिक प्रतिवेदन.
- RERC के वार्षिक लेखों पर सीएजी का पृथक अंकेक्षण प्रतिवेदन.
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम का वार्षिक प्रतिवेदन.
- बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन.
- महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन.
- कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का वार्षिक प्रतिवेदन.
- कृषि विश्वविद्यालय कोटा का वार्षिक प्रतिवेदन.
- कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन.
- राजस्थान राज्य भंडारण व्यवस्था निगम का वार्षिक प्रतिवेदन.
प्रवर समिति के समय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव : प्रतिवेदन के बाद सदन में प्रवर समिति के समय बढ़ोतरी के लिए मंत्री कन्हैया लाल प्रस्ताव रखे जाएंगे. जिसमे राजस्थान भूजल संरक्षण- प्रबंधन प्रा.विधेयक 2024 का मामला होगा, इसके साथ मौजूदा सत्र के अंतिम सप्ताह तक समय बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा. प्रस्ताव के बाद राज्यपाल अभिभाषण पर वाद-विवाद जारी रहेगा. वाद-विवाद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे.