झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की याचिका पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई आज, बजट सत्र में भाग लेने की मांगी है अनुमति

Hearing on Hemant Soren petition. विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. आज उस पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी.

Hearing on Hemant Soren petition
Hearing on Hemant Soren petition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 8:48 AM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने याचिका में झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है. हेमंत सोरेन को ई़डी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

बजट सत्र में भाग लेने की हेमंत सोरेन ने मांगी है अनुमति

बता दें कि हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में साहिबगंज जिले के बरहेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया है कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है. कोर्ट से इसके लिए अनुमति देने का आग्रह किया गया है. अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेश पेश किए.

विशेष सत्र में भाग लेने की मिली थी अनुमति

गौरतलब है कि इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था.

न्यायिक हिरासत में हैं हेमंत

बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे मामले में पूछताछ की थी. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया था. वह फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ेंः

पूर्व सीएम हेमंत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज, समन की अवेहलना करने की ईडी ने की शिकायत

हेमंत सोरेन भेजे गए बिरसा मुंडा जेल, रांची जमीन घोटाला मामले में रिमांड अवधि खत्म

पेशी से पहले हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में मिली पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम की रिमांड अवधि आज हो रही पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details