पटना:हाईकोर्ट पटनाने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में फिजिक्स शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई की.जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने मुरारी कुमार गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब देने के लिए दो सप्ताह की मोहलत दी है. याचिकाकर्ता की अधिवक्ता रितिका रानी ने कोर्ट को बताया कि एसटीईटी की परीक्षा,2019 में याचिकाकर्ता असफल रहा. सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में फिजिक्स विषय में शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी.
फिजिक्स शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई:उन्होंने कोर्ट को बताया कि पांच गलत उत्तर के विकल्पों के कारण याचिकाकर्ता सफल नहीं हो पाया. बाद में विशेषज्ञों की समिति ने इन गलत उत्तर विकल्पों की जांच कर उन्हें सही उत्तर विकल्प देने के बाद याचिकाकर्ता इस परीक्षा में सफल हुआ. इसमें परीक्षा लेने वाली एजेंसी के कारण वह असफल रहा.
परीक्षार्थी को उम्र सीमा में छूट देने की मांग:याचिकाकर्ता की अधिवक्ता रितिका रानी ने कोर्ट से याचिकाकर्ता को विज्ञापन संख्या 27/23 के तहत होने वाली एसटीईटी की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने परीक्षार्थी को उम्र सीमा में छूट देने की मांग की. इस मामले पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी.
चार सप्ताह में जवाब दायर करने का आदेश: वहीं पटना हाई कोर्ट ने कंप्यूटर साइंस विषय पर नियुक्ति के लिए निकाले गए रिजल्ट को रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व बिहार लोक सेवा आयोग से जवाब तलब किया है. ब्रजेश दास व अन्य की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह में जवाब दायर करने का आदेश दिया है.