पटना: बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को पर्यटन विभाग के नए साल का डायरी और कैलेंडर का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पर्यटन स्थल को विकसित करने का काम हो रहा है. ब्रांड बिहार बनाने को लेकर हम लोग पर्यटन स्थल को ठीक ढंग से विकसित कर रहे हैं. जिससे बिहार का पर्यटन स्थल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके और इसको लेकर विभाग लगातार काम भी कर रहा है.
पर्यटन विभाग का डायरी और कलेंडर का विमोजन: नीतीश मिश्रा ने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य है कि सभी प्रखंड का अपना एक पर्यटक स्थल हो यानी उसे प्रखंड में जो उनके गौरवशाली स्थान है. उसे पर्यटक स्थल के रूप में डेवलप करना है. नए साल में सरकार इसी सोच के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का यह एक अभिनव प्रयोग है. हमें लगता है कि यह प्रयोग पूरी तरह से सफल हो जाएगा. बिहार की सभी प्रखंड में एक पर्यटक स्थल विकसित करने का जो पर्यटन विभाग का लक्ष्य है उसको पूरा कर लिया जाएगा.
प्रखंड के गौरव स्थल की मांगी जानकारी: उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पर्यटन विभाग ने सभी प्रखंड में लोगों से अपने प्रखंड के गौरव स्थल के बारे में जानकारी देने को कहा था. सभी जिले में स्थानीय लोगों के द्वारा अपने प्रखंड के पर्यटन स्थल की जानकारी दी गई है और उस पर काम भी चल रहा है. सभी जिलाधिकारी लोगों के द्वारा प्रखंड गौरव की जो फोटोग्राफ हैं उसको देख रहे हैं. जल्द पर्यटन विभाग में उसको भेजा जाएगा.
"नए साल को लेकर डायरी कैलेंडर और टेबल कैलेंडर का विमोचन किया गया है. इस डायरी और कैलेंडर में बिहार के जो पर्यटन स्थल है उनकी जानकारी दी गई है. विभाग इसे आम जनों के बीच भी नए साल में बांटने का काम करेगा. जिससे की डायरी और कैलेंडर के माध्यम से लोग बिहार के पर्यटन स्थल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले पाए." -नीतीश मिश्रा पर्यटन मंत्री
ये भी पढ़ें
बगहा में भाजपा ने नीतीश का पुतला फूंका, सरकारी स्कूल के छुट्टी कैलेंडर का विरोध
बिहार में स्कूली छुट्टियों के नए कैलेंडर को लेकर बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार