राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार, खिचड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत - Food poisoning in Udaipur - FOOD POISONING IN UDAIPUR

उदयपुर में पिछले सात दिनों में फूड पॉइजनिंग का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है. भिंडर थाना इलाके में सामाजिक कार्यक्रम में खाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया था. करीब 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं.

FOOD POISONING IN UDAIPUR
दूषित खाने से तबियत खराब (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 11:05 AM IST

उदयपुर. जिले में फूड पॉइजनिंग का एक बार फिर मामला सामने आया है. करीब 100 से ज्यादा लोगों की फूड पॉइजनिंग के कारण अचानक तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला उदयपुर के भिंडर थाना इलाके का बताया जा रहा है. उदयपुर में फूड पॉइजनिंग का यह पिछले सात दिनों में दूसरा बड़ा मामला है. बता दें कि एक हफ्ते में फूड पॉइजनिंग के 5 बड़े मामले सामने आए हैं. 27 मई को फूड पॉइजनिंग से 4 लोगों की मौत हो गई थी.

ब्लॉक सीएमओ डॉ. साकेत जैन ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला फूड पॉइजनिंग लग रहा है, जिससे लोग बीमार हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक सामाजिक कार्यक्रम में खाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को एकादशी होने से विशेषकर व्रत रखने वालों के लिए 'सामा' कार्यक्रम था. इसमें करीब 1500 लोग भोजन करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें-टोंक में शादी समारोह में खाना खाकर 100 से ज्यादा फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सामने आई ये वजह - Food poisoning in tonk

अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ :उन्होंने बताया कि भोजन में खिचड़ी और पकोड़ी बनाई गई थी. यहां से भोजन करने के कुछ समय बाद लोगों को उल्टी और जी मिचलने जैसी शिकायत होने लगी जिसके बाद लोगों ने मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिर धीरे-धीरे हॉस्पिटल में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती ही चली गई. ऐसे में तुरंत चिकित्सा विभाग में सतर्क हुआ. फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम लगातार सभी लोगों की देख रेख में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-मुंडन कार्यक्रम में भोजन के बाद दो दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सामने आई ये वजह - Food poisoning in Chittorgarh

Last Updated : Jun 3, 2024, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details