ETV Bharat / state

जयपुर के दो नगर निगम के एकीकरण के विरोध में उतरी कांग्रेस, आज कलेक्ट्रेट में करेगी प्रदर्शन - CONGRESS PROTEST

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन.

विरोध में उतरी कांग्रेस
विरोध में उतरी कांग्रेस (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 9:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर सहित तीन शहरों के दो-दो नगर निगम के एकीकरण को लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही वार्डों की संख्या भी कम कर दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस अब खुलकर मैदान में आ गई है. जयपुर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के एकीकरण और वार्डों की संख्या कम करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से होने वाले इस धरना-प्रदर्शन में भीड़ जुटाने के लिए जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. बता दें कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर, सहित तीन शहरों में एक की बजाए दो-दो नगर निगम बनाए थे. इससे इन शहरों में वार्डों की संख्या भी बढ़ी थी. अब सरकार दो नगर निगमों को एक करने में जुटी है.

कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन : जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम के एकीकरण और वार्डों की संख्या कम करने के विरोध में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर इस फैसले का विरोध दर्ज करवाया जाएगा. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बोले- हार के डर से दो निगमों का एकीकरण कर रही डबल इंजन की भाजपा सरकार

जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी होंगे शामिल : जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव सीताराम शर्मा 'नेहरू' ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, बोर्ड-निगमों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष (अपनी कार्यकारिणी सहित), पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद भी शामिल होंगे.

ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदों को भीड़ लाने का जिम्मा : इसके साथ ही चारों अग्रिम संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच, धरना-प्रदर्शन में भीड़ जुटाने को लेकर भी रणनीति तय की गई है. सभी ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षदों को अपने साथ 25-25 कार्यकर्ता लाने की की भी जिम्मेदारी दी गई है.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर सहित तीन शहरों के दो-दो नगर निगम के एकीकरण को लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही वार्डों की संख्या भी कम कर दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस अब खुलकर मैदान में आ गई है. जयपुर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के एकीकरण और वार्डों की संख्या कम करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से होने वाले इस धरना-प्रदर्शन में भीड़ जुटाने के लिए जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. बता दें कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर, सहित तीन शहरों में एक की बजाए दो-दो नगर निगम बनाए थे. इससे इन शहरों में वार्डों की संख्या भी बढ़ी थी. अब सरकार दो नगर निगमों को एक करने में जुटी है.

कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन : जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम के एकीकरण और वार्डों की संख्या कम करने के विरोध में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर इस फैसले का विरोध दर्ज करवाया जाएगा. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बोले- हार के डर से दो निगमों का एकीकरण कर रही डबल इंजन की भाजपा सरकार

जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी होंगे शामिल : जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव सीताराम शर्मा 'नेहरू' ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, बोर्ड-निगमों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष (अपनी कार्यकारिणी सहित), पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद भी शामिल होंगे.

ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदों को भीड़ लाने का जिम्मा : इसके साथ ही चारों अग्रिम संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच, धरना-प्रदर्शन में भीड़ जुटाने को लेकर भी रणनीति तय की गई है. सभी ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षदों को अपने साथ 25-25 कार्यकर्ता लाने की की भी जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.