ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा : कार और ट्रक की टक्कर में छात्र की मौत, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे सभी - ROAD ACCIDENT IN KOTA

कोटा में कार और ट्रक की टक्कर हुई है. इसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं.

कोटा में कार और ट्रक की टक्कर
कोटा में कार और ट्रक की टक्कर (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 10:16 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 11:19 AM IST

कोटा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोटा जिले की सीमा में कार और ट्रक में टक्कर हुई है. इसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि अन्य चार घायल हुए हैं. यह सभी लोग महाकाल उज्जैन से दर्शन कर सीकर वापस लौट रहे थे. ट्रक चालक भी दिल्ली की तरफ जा रहा था. घटना के बाद घायल और मृतकों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. यहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

सीमलिया थाना अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कराड़िया के नजदीक दुर्घटना रविवार शाम को हुई. दोनों ही वाहन मुंबई से दिल्ली जाने वाली साइड चल रहे थे. इस दौरान तरबूज भरकर जा रहे ट्रक ने अचानक एक्सप्रेसवे पर अपनी लेन बदली. उस लेन में पीछे चल रही कार चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रक के लेन बदलने के चलते कार उससे टकरा गई. आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं. कुंभ जा रहे यात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराकर पलटी, पांच महिलाओं समेत 10 घायल, तीन की हालत नाजुक

शव की हुई शिनाख्त : इस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद क्रेन बुलाकर ट्रक को साइड में खड़ा करवाया गया था. हादसे में सीकर निवासी अनिल कुमार जाट की मौत हो गई है, जबकि दीपिका जाट, मुक्ता जैन, अंजली शर्मा और राजू घायल हुए हैं. दुर्घटना में मृतक और घायलों की उम्र 25 साल के आसपास ही है. ट्रक और ट्रक चालक को डिटेन कर लिया गया है.

प्रयागराज महाकुंभ के बाद गए थे महाकाल : मृतक अनिल के चाचा जितेंद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना में घायल सभी एक ही कॉलोनी के छात्र हैं. कुछ दिन पहले ही यह सभी प्रयागराज जाकर महाकुंभ के संगम में स्नान करके आए हैं. इसके बाद उनकी योजना महाकाल जाने की बनी थी और महाकाल जाकर यह वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ है.

कोटा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोटा जिले की सीमा में कार और ट्रक में टक्कर हुई है. इसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि अन्य चार घायल हुए हैं. यह सभी लोग महाकाल उज्जैन से दर्शन कर सीकर वापस लौट रहे थे. ट्रक चालक भी दिल्ली की तरफ जा रहा था. घटना के बाद घायल और मृतकों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. यहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

सीमलिया थाना अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कराड़िया के नजदीक दुर्घटना रविवार शाम को हुई. दोनों ही वाहन मुंबई से दिल्ली जाने वाली साइड चल रहे थे. इस दौरान तरबूज भरकर जा रहे ट्रक ने अचानक एक्सप्रेसवे पर अपनी लेन बदली. उस लेन में पीछे चल रही कार चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रक के लेन बदलने के चलते कार उससे टकरा गई. आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं. कुंभ जा रहे यात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराकर पलटी, पांच महिलाओं समेत 10 घायल, तीन की हालत नाजुक

शव की हुई शिनाख्त : इस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद क्रेन बुलाकर ट्रक को साइड में खड़ा करवाया गया था. हादसे में सीकर निवासी अनिल कुमार जाट की मौत हो गई है, जबकि दीपिका जाट, मुक्ता जैन, अंजली शर्मा और राजू घायल हुए हैं. दुर्घटना में मृतक और घायलों की उम्र 25 साल के आसपास ही है. ट्रक और ट्रक चालक को डिटेन कर लिया गया है.

प्रयागराज महाकुंभ के बाद गए थे महाकाल : मृतक अनिल के चाचा जितेंद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना में घायल सभी एक ही कॉलोनी के छात्र हैं. कुछ दिन पहले ही यह सभी प्रयागराज जाकर महाकुंभ के संगम में स्नान करके आए हैं. इसके बाद उनकी योजना महाकाल जाने की बनी थी और महाकाल जाकर यह वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ है.

Last Updated : Feb 10, 2025, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.