हजारीबाग: 100 वर्ष से भी अधिक पुराना ऐतिहासिक रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान 94 अखाड़ों का जुलूस मार्ग से गुजरा. लाखों राम भक्तों ने 3 दिनों तक नाच-गाकर हर्षोल्लास के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्म का जश्न मनाया. नवमी के बाद दशमी के दिन गुरुवार की रात 10 बजे से विभिन्न अखाड़ों का जुलूस शुरू हुआ और शुक्रवार की रात करीब 12 बजे एकादशी के दिन समाप्त हुआ.
इस दौरान जिले के वरीय अधिकारी 24 घंटे मंच से जुलूस की निगरानी करते रहे. रामनवमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए हजारीबाग में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. प्रशासन के लिए यह बेहद खुशी की बात रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. रामभक्त स्वेच्छा से जुलूस के साथ आगे बढ़ते रहे.
जुलूस के दौरान जहां एक ओर राम भक्त नाचते-गाते जुलूस में शामिल हुए, वहीं दूसरी ओर अधिकारी और पुलिसकर्मी भी राम भक्तों के साथ नाचते नजर आए. जुलूस समाप्त होने के बाद अधिकारियों व कर्मियों में खुशी देखी गयी और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. वहीं जुलूस समाप्त होने के बाद महासमिति की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को तलवार देकर धन्यवाद दिया गया.
शांतिपूर्वक रामनवमी संपन्न होने के बाद हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
"यह तीसरी बार है जब मुझे यहां रामनवमी के आयोजन का अवसर मिला है. हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है. यह रामनवमी बहुत सारी यादों के साथ समाप्त हुई है. बतौर उपायुक्त हजारीबाग में यह मेरी आखिरी रामनवमी हो सकती है. त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और यह सभी के लिए खुशी की बात है." - नैन्सी सहाय, उपायुक्त
रामनवमी के समापन के बाद बोकारो रेंज आईजी एस माइकल राज ने सभी कर्मियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया.