ETV Bharat / state

झारखंड में नियुक्तियों की बहार, सीएम हेमंत सोरेन आज 289 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र - MUNICIPAL SERVICE CADRE EXAM 2023

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नगर निगम सेवा संवर्ग परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

MUNICIPAL SERVICE CADRE
प्रोजेक्ट भवन झारखंड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2025, 1:22 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. चयनित विभाग के उगार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक के 289 अभ्यर्थियों को काफी जद्दोजहद के बाद आज यानी 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएसएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नगरीय प्रशासन निदेशालय की सहायक निदेशक अंशु कुमारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

हेमंत सरकार ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसके तहत गार्डेन अधीक्षक के 09 पद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के 08 पद, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12 पद, राजस्व निरीक्षक के 174 पद और विधि सहायक के 44 पदों पर नियुक्ति होगी.

यह विवादित परीक्षा वर्ष 2023 में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और लगभग एक साल बाद अक्टूबर 2024 में प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया था. परिणाम को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे. छात्रों का विरोध प्रदर्शन आयोग कार्यालय से लेकर राजभवन तक जारी रहा. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए आयोग ने इसे अंतिम रूप दिया और अब वह समय आ गया है जब राजस्व निरीक्षक समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग

नगरपालिका संवर्ग परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप की जांच कराने में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, दोषियों पर कार्रवाई की कही बात

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. चयनित विभाग के उगार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक के 289 अभ्यर्थियों को काफी जद्दोजहद के बाद आज यानी 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएसएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नगरीय प्रशासन निदेशालय की सहायक निदेशक अंशु कुमारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

हेमंत सरकार ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसके तहत गार्डेन अधीक्षक के 09 पद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के 08 पद, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12 पद, राजस्व निरीक्षक के 174 पद और विधि सहायक के 44 पदों पर नियुक्ति होगी.

यह विवादित परीक्षा वर्ष 2023 में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और लगभग एक साल बाद अक्टूबर 2024 में प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया था. परिणाम को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे. छात्रों का विरोध प्रदर्शन आयोग कार्यालय से लेकर राजभवन तक जारी रहा. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए आयोग ने इसे अंतिम रूप दिया और अब वह समय आ गया है जब राजस्व निरीक्षक समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग

नगरपालिका संवर्ग परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप की जांच कराने में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, दोषियों पर कार्रवाई की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.