ETV Bharat / state

खूंटी एसपी अमन कुमार ने की अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों को दिया ये टास्क - OPIUM DESTRUCTION CAMPAIGN

खूंटी को अफीम मुक्त जिला बनाने का टास्क एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. उन्होंने बैठक कर अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा की.

Khunti SP Meeting
पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक करते खूंटी एसपी अमन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2025, 1:26 PM IST

खूंटीः एसपी अमन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अवैध अफीम की फसलों को नष्ट कर जिला को अफीम मुक्त बनाने का निर्देश दिया.

अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा

खूंटी एसपी ने बैठक के दौरान सभी डीएसपी, एएसपी, थाना प्रभारी से अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही अब तक कहां-कहां और कितनी अफीम की फसलें नष्ट की गई है उसका आंकड़ा लिया. एसपी ने कहा कि अभी भी जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि में अफीम की खेती बची हुई है. उन्होंने बची हुई अफीम की खेती को अगले एक सप्ताह में पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य दिया है.

अफीम विनष्टीकरण अभियान की जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश

इसके लिए उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्रैक्टर, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल का उचित उपयोग करते हुए अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने का निर्देश दिया है.

ड्रोन से होगी अफीम के खेतों की मैपिंग

एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिले में ड्रोन से अफीम के खेतों का पता लगाया जा रहा है. जिसे खूंटी, सायको, मारंगहादा, मुरहू और अड़की थाना में दिया गया है. ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती को मैपिंग की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से बची हुई अफीम की खेती की जानकारी ली जा रही है.

अफीम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाएं

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने लोगों को जागरूक करने और अफीम की खेती से होने वाले नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-

खूंटी को अफीम मुक्त करने का मास्टर प्लान, किसनों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रेरित - OPIUM CULTIVATION IN KHUNTI

खूंटी एसपी ने खुद संभाली ऑपरेशन अफीम की कमान, लाठी से फसलों को किया नष्ट - OPIUM CULTIVATION

पुलिस के खौफ में ग्रामीण, खुद ही नष्ट कर रहे हैं अफीम की खेती - OPERATION OPIUM

खूंटी पुलिस की अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई, दो दिनों में कुटुंब परिवार के सदस्य समेत 10 गिरफ्तार - ILLEGAL OPIUM CULTIVATION

खूंटीः एसपी अमन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अवैध अफीम की फसलों को नष्ट कर जिला को अफीम मुक्त बनाने का निर्देश दिया.

अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा

खूंटी एसपी ने बैठक के दौरान सभी डीएसपी, एएसपी, थाना प्रभारी से अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही अब तक कहां-कहां और कितनी अफीम की फसलें नष्ट की गई है उसका आंकड़ा लिया. एसपी ने कहा कि अभी भी जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि में अफीम की खेती बची हुई है. उन्होंने बची हुई अफीम की खेती को अगले एक सप्ताह में पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य दिया है.

अफीम विनष्टीकरण अभियान की जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश

इसके लिए उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्रैक्टर, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल का उचित उपयोग करते हुए अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने का निर्देश दिया है.

ड्रोन से होगी अफीम के खेतों की मैपिंग

एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिले में ड्रोन से अफीम के खेतों का पता लगाया जा रहा है. जिसे खूंटी, सायको, मारंगहादा, मुरहू और अड़की थाना में दिया गया है. ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती को मैपिंग की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से बची हुई अफीम की खेती की जानकारी ली जा रही है.

अफीम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाएं

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने लोगों को जागरूक करने और अफीम की खेती से होने वाले नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-

खूंटी को अफीम मुक्त करने का मास्टर प्लान, किसनों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रेरित - OPIUM CULTIVATION IN KHUNTI

खूंटी एसपी ने खुद संभाली ऑपरेशन अफीम की कमान, लाठी से फसलों को किया नष्ट - OPIUM CULTIVATION

पुलिस के खौफ में ग्रामीण, खुद ही नष्ट कर रहे हैं अफीम की खेती - OPERATION OPIUM

खूंटी पुलिस की अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई, दो दिनों में कुटुंब परिवार के सदस्य समेत 10 गिरफ्तार - ILLEGAL OPIUM CULTIVATION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.