खूंटीः एसपी अमन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अवैध अफीम की फसलों को नष्ट कर जिला को अफीम मुक्त बनाने का निर्देश दिया.
अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा
खूंटी एसपी ने बैठक के दौरान सभी डीएसपी, एएसपी, थाना प्रभारी से अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही अब तक कहां-कहां और कितनी अफीम की फसलें नष्ट की गई है उसका आंकड़ा लिया. एसपी ने कहा कि अभी भी जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि में अफीम की खेती बची हुई है. उन्होंने बची हुई अफीम की खेती को अगले एक सप्ताह में पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य दिया है.
योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश
इसके लिए उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्रैक्टर, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल का उचित उपयोग करते हुए अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने का निर्देश दिया है.
ड्रोन से होगी अफीम के खेतों की मैपिंग
एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिले में ड्रोन से अफीम के खेतों का पता लगाया जा रहा है. जिसे खूंटी, सायको, मारंगहादा, मुरहू और अड़की थाना में दिया गया है. ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती को मैपिंग की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से बची हुई अफीम की खेती की जानकारी ली जा रही है.
अफीम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाएं
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने लोगों को जागरूक करने और अफीम की खेती से होने वाले नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-
खूंटी एसपी ने खुद संभाली ऑपरेशन अफीम की कमान, लाठी से फसलों को किया नष्ट - OPIUM CULTIVATION
पुलिस के खौफ में ग्रामीण, खुद ही नष्ट कर रहे हैं अफीम की खेती - OPERATION OPIUM