ETV Bharat / bharat

शराबी भाई की करतूतों से तंग आकर दो छोटे भाइयों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, मौत - BROTHER MURDER IN TELANGANA

तेलंगाना में दिनदहाड़े छोटे भाइयों ने शराबी भाई को चाकु से गोदकर मार डाला. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोग वीडियो बनाते रहे.

brother Murder in Telangana
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2025, 2:13 PM IST

मेडचल: तेलंगाना में एक युवक की शराब की लत उसकी मौत की वजह बन गई. उसकी बुरी आदत ने उसके दो छोटे भाइयों को हत्या का आरोपी बना दिया. अब पुलिस उस युवक के दोनों आरोपी भाइयों को ढूंढ रही है. बताया जाता है कि वह युवक नशे में अक्सर परिजनों और पड़ोसियों से झगड़ा करता रहता था. उसकी हरकत से घरवाले और आस-पड़ोस के लोग परेशान हो गये थे. रविवार को व्यस्त एनएच-44 पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 15 वार कर मौत के घाट उतार दिया.

किसकी हत्या हुईः एसीपी श्रीनिवास रेड्डी और सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण के अनुसार मृतक का नाम उमेश है. कामारेड्डी जिले के सोमरमपेटा का निवासी था. उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं. शराब की लत के कारण वह कथित तौर पर अपने परिवार को परेशान कर रहा था. कई मौकों पर उनके साथ मारपीट भी कर चुका था. रविवार को उसकी हत्या उसके भाई राकेश और चचेरे भाई लक्ष्मण ने व्यस्त सड़क पर कर दी.

brother Murder in Telangana
मृतक उमेश. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

हमला करने की तत्काल वजहः कुछ दिन पहले उमेश ने अपने माता-पिता के साथ-साथ राकेश और उसकी पत्नी पर हमला किया था. रविवार को उसका राकेश, लक्ष्मण और तीन अन्य लोगों से फिर झगड़ा हुआ. इस झगड़े ने तब तूल पकड़ लिया जब उमेश ने बीयर की बोतल से बाकी लोगों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवाबी हमला किया तो उमेश घर से बाहर निकलकर नेशनल हाईवे की ओर भागा. जहां आरोपियों ने हत्या कर दी.

लोगों ने बनाया लाइव मर्डर का वीडियोः आरोपियों को उमेश पर कई बार चाकू से वार करते और फिर मौके से भागते हुए वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा. हैरान मोटर चालक और स्थानीय लोग असहाय होकर देखते रहे. कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश और लक्ष्मण ने उसका पीछा किया और उस पर चाकुओं से 15 बार वार किए. पुलिस ने बताया कि राकेश और लक्ष्मण फरार हैं. उमेश के साथ झगड़ा करने वाले अन्य तीन लोगों की पहचान नवीन, नरेश और सुरेश के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: शराब के नशे में हैवान बना पिता, गुस्से में 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला

मेडचल: तेलंगाना में एक युवक की शराब की लत उसकी मौत की वजह बन गई. उसकी बुरी आदत ने उसके दो छोटे भाइयों को हत्या का आरोपी बना दिया. अब पुलिस उस युवक के दोनों आरोपी भाइयों को ढूंढ रही है. बताया जाता है कि वह युवक नशे में अक्सर परिजनों और पड़ोसियों से झगड़ा करता रहता था. उसकी हरकत से घरवाले और आस-पड़ोस के लोग परेशान हो गये थे. रविवार को व्यस्त एनएच-44 पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 15 वार कर मौत के घाट उतार दिया.

किसकी हत्या हुईः एसीपी श्रीनिवास रेड्डी और सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण के अनुसार मृतक का नाम उमेश है. कामारेड्डी जिले के सोमरमपेटा का निवासी था. उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं. शराब की लत के कारण वह कथित तौर पर अपने परिवार को परेशान कर रहा था. कई मौकों पर उनके साथ मारपीट भी कर चुका था. रविवार को उसकी हत्या उसके भाई राकेश और चचेरे भाई लक्ष्मण ने व्यस्त सड़क पर कर दी.

brother Murder in Telangana
मृतक उमेश. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

हमला करने की तत्काल वजहः कुछ दिन पहले उमेश ने अपने माता-पिता के साथ-साथ राकेश और उसकी पत्नी पर हमला किया था. रविवार को उसका राकेश, लक्ष्मण और तीन अन्य लोगों से फिर झगड़ा हुआ. इस झगड़े ने तब तूल पकड़ लिया जब उमेश ने बीयर की बोतल से बाकी लोगों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवाबी हमला किया तो उमेश घर से बाहर निकलकर नेशनल हाईवे की ओर भागा. जहां आरोपियों ने हत्या कर दी.

लोगों ने बनाया लाइव मर्डर का वीडियोः आरोपियों को उमेश पर कई बार चाकू से वार करते और फिर मौके से भागते हुए वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा. हैरान मोटर चालक और स्थानीय लोग असहाय होकर देखते रहे. कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश और लक्ष्मण ने उसका पीछा किया और उस पर चाकुओं से 15 बार वार किए. पुलिस ने बताया कि राकेश और लक्ष्मण फरार हैं. उमेश के साथ झगड़ा करने वाले अन्य तीन लोगों की पहचान नवीन, नरेश और सुरेश के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: शराब के नशे में हैवान बना पिता, गुस्से में 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.