चंडीगढ़: हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. पानीपत और सोनीपत में सुबह 5 बजे मौसम खराब हुआ. तब से तेज बारिश हो रही है. दोनों जिलों में बादल गजरने के साथ ही तेज बारिश के साथ ही शीतलहर भी चल रही है. इसके अलावा हरियाणा में सोमवार को रेवाड़ी, करनाल, यमुनानगर और नारनौल में भी बारिश हो रही है. इससे प्रदेश में और भी ठंड बढ़ गई है. इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 11 जनवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इस दौरान ठंड के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को कुछ शहरों में बारिश की संभावना है. 10 जनवरी को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. जनवरी के अगले दो हफ्ते में ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. रविवार सुबह भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. बारिश और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
11 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें को हरियाणा में रविवार को सबसे अधिक तापमान करनाल में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 11 जिलों में धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सोमवार को कई जिलों में बारिश के साथ ठंड में और भी इजाफा होगा. हालांकि मंगलवार दोपहर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा.