इस्लामाबाद : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुई शादी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल यहां पर 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों के साथ शादी की है.
सोशल मीडिया में आया इसका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इतना ही नहीं शादी बेहद सादगी के साथ मनाई गई है. इस शादी में एक रुपये का भी दहेज नहीं लिया गया और न ही किसी तरह का गैर जरूरी खर्च किया गया. हालांकि इस विवाह को लेकर सभी भाइयों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी, क्योंकि सबसे छोटा भाई नाबालिग था.
6 بھائیوں کی ایک ہی دن 6 بہنوں کے ساتھ شادیاں ۔ انوکھی روایت قائم کر دی#MassMarriage #IjtemaiShadi #MassWedding #Jahez #WeddingCeremony #ViralVideo #Multan pic.twitter.com/cutjkJeRDN
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) December 31, 2024
100 मेहमानों ने लिया भाग
शादी के आयोजन में महज 100 मेहमानों ने भाग लिया और कार्यक्रम बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ. बताया जाता है कि शादी को लेकर बड़े ने यह तय किया की सभी 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे. उनका कहना था कि शादी को लेकर लोग कर्ज लेते हैं या फिर अपनी जमीन आदि को बेच देते हैं. इस वजह से हम चाहते थे कि बिना किसी कर्ज आदि के शादी को यादगार बनाया जा सके.
शादी खर्च हुए मात्र 30 हजार रुपये
इसी को देखते हुए भाइयों ने उस परिवार का चयन किया जहां पर 6 सगी बहनें थीं. इसके बाद उनके परिवार को रिश्ता भेजा गया उनकी सहमति मिलने के बाद शादी तय की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सादगी की हुई इस शादी में महज 30 हजार रुपये खर्च हुए. हालांकि पाकिस्तान के मुताबिक कुल एक लाख रुपये का खर्चा आया. इस शादी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मरियम नवाज ने UAE के राष्ट्रपति से यूं मिलाया हाथ, मच गया बवाल, फतवा जारी करने की अपील