अंबाला : अभी तक आपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के बोरवेल में गिरने की ख़बरें सुनी होंगी, लेकिन अब हरियाणा के अंबाला से हैरान करने वाली ख़बर आई है. यहां पर एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया.
बोरवेल के गड्ढे में गिरा कुत्ते का बच्चा : आज के दौर में वैसे भी एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने के पहले कई बार सोचता है, ऐसे में अगर कोई जानवर मुसीबत में फंस जाए तो कितने लोग उसे बचाने के बारे में सोचेंगे. लेकिन अंबाला में कुछ लोगों ने मिसाल कायम करते हुए बता दिया कि आज के दौर में भी इंसानियत ज़िंदा है. दरअसल अंबाला के मंगलाई गांव के खेत में एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया जिसके बाद उसे बचाने के लिए कुछ लोगों ने पूरा ज़ोर लगा डाला और बोरवेल के गड्ढे में गिरे कुत्ते के बच्चे को नया जीवन दे डाला.
रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला गया : दरअसल देर रात को अंबाला के वंदे मातरम दल को सूचना मिली थी कि गांव मंगलाई में खेतों में बने बोरवेल में लगभग 2 महीने का कुत्ते का बच्चा गिर गया है जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वंदे मातरम दल के सदस्य भरत कुमार ने बताया कि देर रात को सूचना मिलने के बाद कुत्ते के बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लगभग 4 घंटे की मेहनत और देसी जुगाड़ के सहारे उसे बाहर निकाला जा सका.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जर्मनी जाने का सपना बेलारूस में टूटा, कैथल का युवक रूस में किडनैप, गर्म सरिये और सिगरेट से दागा, लाखों रुपए ठगे
ये भी पढ़ें : पौष पुत्रदा एकादशी पर भद्रा और राहु का पड़ा साया, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, कहीं गलती ना कर बैठें
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल