ETV Bharat / state

हरियाणा की हैंडबॉल टीम ने जीता सिल्वर मेडल, टीम में अकेले भिवानी से 8 खिलाड़ी, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत - HARYANA HANDBALL TEAM WON SILVER

हरियाणा के हैंडबॉल खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर पदक जीता है.

Haryana handball team won silver medal
Haryana handball team won silver medal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 10:57 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 11:42 AM IST

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के धनाना गांव के छोरों ने देशभर में कमाल कर दिखाया है. बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हरियाणा की हैंडबॉल की टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में अकेले धनाना गांव के 8 खिलाड़ी थे. इन सभी खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जिसके चलते ग्रामीणों में भी उत्साह है. खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया.

धनाना गांव के खिलाड़ियों का कमाल: जब भी हरियाणा में हैंडबॉल का जिक्र होता है, तो पहला नाम भिवानी के धनाना गांव का आता है. धनाना गांव को हैंडबॉल का हब कहा जाता है. इसकी बानगी उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में देखने को मिली. जिसमें हरियाणा की हैंडबॉल टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में 8 खिलाड़ी अकेले धनाना गांव के थे और टीम कप्तान भी इसी गांव का खिलाड़ी मंजीत था. इन सभी विजेता खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर पंचायत, जाटू खाप-84 व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

गांव के खिलाड़ियों का दुनिया में बोलबाला: विजेता खिलाड़ियों को फूलों व नोटों की माला पहनाई गई. मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं इनके अलावा पहले व तीसरे नंबर पर रही हैंडबॉल टीमों में भी धनाना गांव के ही पांच और खिलाड़ी भी थे. बता दें कि खेलों का गढ़ कहे जाने वाले धनाना गांव की ही नीतू व साक्षी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने दुनिया में देश का डंका बजाया है.

Haryana handball team won silver medal (Etv Bharat)

गोल्ड पर रहेगी नजर: विजेता टीम के कप्तान धनाना गांव निवासी मंजीत कुमार ने बताया कि गांव में ऐसा सम्मान पाकर बहुत खुशी हुई. कप्तान मंजीत व खिलाड़ी मोहित ने कहा कि इस बार हमारी हरियाणा की टीम गोल्ड मेडल से थोड़ा सा चूक गई है. लेकिन अगली बार नेशनल खेलों में और कड़ी मेहनत से उतरेंगे और अपने प्रदेश को पहले नंबर पर लाकर गोल्ड मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

ग्रामीणों को युवाओं पर गर्व: वहीं जाटू खाप-84 के प्रधान कैप्टन भीम सिंह ने धनाना गांव के विजेताओं खिलाड़ियों की जीत पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की जकड़ में ज्यादा है. जिसे खेलों से ही बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी खाप आसपास के गांवों में युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने की मुहिम चलाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की एथलीट लावण्या ने मैराथन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ये भी पढ़ें: भिवानी की साक्षी बनी गोल्डन गर्ल, 38वें नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के धनाना गांव के छोरों ने देशभर में कमाल कर दिखाया है. बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हरियाणा की हैंडबॉल की टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में अकेले धनाना गांव के 8 खिलाड़ी थे. इन सभी खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जिसके चलते ग्रामीणों में भी उत्साह है. खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया.

धनाना गांव के खिलाड़ियों का कमाल: जब भी हरियाणा में हैंडबॉल का जिक्र होता है, तो पहला नाम भिवानी के धनाना गांव का आता है. धनाना गांव को हैंडबॉल का हब कहा जाता है. इसकी बानगी उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में देखने को मिली. जिसमें हरियाणा की हैंडबॉल टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में 8 खिलाड़ी अकेले धनाना गांव के थे और टीम कप्तान भी इसी गांव का खिलाड़ी मंजीत था. इन सभी विजेता खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर पंचायत, जाटू खाप-84 व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

गांव के खिलाड़ियों का दुनिया में बोलबाला: विजेता खिलाड़ियों को फूलों व नोटों की माला पहनाई गई. मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं इनके अलावा पहले व तीसरे नंबर पर रही हैंडबॉल टीमों में भी धनाना गांव के ही पांच और खिलाड़ी भी थे. बता दें कि खेलों का गढ़ कहे जाने वाले धनाना गांव की ही नीतू व साक्षी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने दुनिया में देश का डंका बजाया है.

Haryana handball team won silver medal (Etv Bharat)

गोल्ड पर रहेगी नजर: विजेता टीम के कप्तान धनाना गांव निवासी मंजीत कुमार ने बताया कि गांव में ऐसा सम्मान पाकर बहुत खुशी हुई. कप्तान मंजीत व खिलाड़ी मोहित ने कहा कि इस बार हमारी हरियाणा की टीम गोल्ड मेडल से थोड़ा सा चूक गई है. लेकिन अगली बार नेशनल खेलों में और कड़ी मेहनत से उतरेंगे और अपने प्रदेश को पहले नंबर पर लाकर गोल्ड मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

ग्रामीणों को युवाओं पर गर्व: वहीं जाटू खाप-84 के प्रधान कैप्टन भीम सिंह ने धनाना गांव के विजेताओं खिलाड़ियों की जीत पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की जकड़ में ज्यादा है. जिसे खेलों से ही बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी खाप आसपास के गांवों में युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने की मुहिम चलाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की एथलीट लावण्या ने मैराथन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ये भी पढ़ें: भिवानी की साक्षी बनी गोल्डन गर्ल, 38वें नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Last Updated : Feb 13, 2025, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.