पानीपत: पानीपत में बीजेपी नेता नीति सेन भाटिया के घर गुरुवार सुबह ईडी ने छापेमारी की है. नीति सेन बीजेपी के पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा हैं. ईडी टीम गुरुवार सुबह उनके घर पहुंची. टीम अपने साथ पैसे गिनने वाली मशीनें भी लाई थी. ईडी टीम ने ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के एक जमीन विवाद को लेकर किया है. नीति सेन के बेटे नीरज भाटिया पिछले साल गिरफ्तार हुए थे.
पिछले तीन दिनों से टीम कर रही थी तैयारी: ईडी टीम ने 3 दिन पहले ही इसे लेकर तैयारी की थी. हिमाचल में पांवटा साहिब फार्मास्युटिकल फर्म की जांच ईडी काफी समय से कर रही है. ईडी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला प्रशासन से पांवटा साहिब फार्मास्युटिकल फर्म और 5 अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का डिटेल मांगा था. 7 दिसंबर 2024 को सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर को धन शोधन रोकथाम अधिनियम यानी कि पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत विदित हेल्थकेयर, पांवटा साहिब की संपत्ति का विवरण पेश करने के लिए कहा गया था. ED ने नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया और उनकी पत्नी महक भाटिया के अलावा विदित हेल्थकेयर के किशनपुरा गांव में स्वामित्व वाली संपत्तियों का डिटेल मांगा था.
पिछले साल गिरफ्तार हुए थे नीरज भाटिया: बीजेपी नेता नीरज भाटिया को अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू स्थित टीम ने गिरफ्तार किया था. नीरज भाटिया सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों पर कोडीन सिरप की अवैध बिक्री का आरोप है. NCB ने पिछले साल दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रॉ-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15.03 लाख रुपए नकद जब्त किए थे.
आखिर कौन हैं नीतिसेन भाटिया: नीति सेन भाटिया साल 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने. कामकाज को लेकर नीतिसेन हमेशा सख्त रहे. नीतिसेन ने साल 1991 और 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ में की छापेमारी, डॉक्टर सहित तीन अन्य गिरफ्तार